Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Stock Market: शेयर बाजार तीसरे दिन भारी गिरावट के साथ खुला

By
On:

लगातार तीसरे दिन तेज गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार में एफएमसीजी, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में तेज गिरावट है . इसके चलते दोनों ही एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट है. लगातार तीसरे दिन मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में कोहराम देखा जा रहा है. केवल आईटी शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. निवेशकों की तेज बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स 481 अंकों की गिरावट के साथ 75813 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141 अंकों की गिरावट के साथ 22925 अंकों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 76000 के नीचे और निफ्टी 23000 अंकों के नीचे कारोबार कर रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील एल्यूमिनियम के इँपोर्ट पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया तभी से बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है.

निवेशकों को 6.50 लाख करोड़ का नुकसान
बाजार में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे और केवल 6 स्टॉक्स में तेजी है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 402.12 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सत्र में 408.52 लाख करोड़ रुपये पर रहा था. यानी आज के ट्रेड में निवेशकों को 6.40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

गिरने चढ़ने वाले स्टॉक्स
आज के सत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.96 फीसदी, जोमैटो 3.37 फीसदी, रिलायंस 3.01 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.26 फीसदी, आईटीसी 2.02 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.97 फीसदी, पावर ग्रिड 1.84 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.76 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. तेजी वाले शेयरों में टीसीएस 1.01 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.92 फीसदी, इंफोसिस 0.49 फीसदी, सन फार्मा 0.10 फीसदी की तेजी के कारोबार कर रहा है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News