Kriti Sanon की छोटी बहन Nupur Sanon इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं। सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक, हर तरफ सिर्फ एक ही सवाल—नूपुर का दूल्हा कौन है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूपुर अगले साल सिंगर Stebin Ben के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आइए जानते हैं, आखिर स्टेबिन बेन कौन हैं और कैसी है उनकी लाइफ स्टोरी?
Stebin Ben कौन हैं?
स्टेबिन बेन एक मशहूर इंडियन पॉप सिंगर हैं, जिनका नाम पिछले कुछ सालों में म्यूजिक इंडस्ट्री में तेजी से उभरा है। उनके सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स हैं, और इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट @stebinben नाम से है, जहां उनकी बायो में लिखा है—“Chasing my dreams.”1993 में जन्मे स्टेबिन मूल रूप से भोपाल, मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं।
इंजीनियर, पायलट या क्रिकेटर बनना था सपना
दिलचस्प बात यह है कि स्टेबिन बचपन में सिंगर नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना कभी इंजीनियर, कभी पायलट और कभी क्रिकेटर बनने का था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग Carmel Convent Co-Ed School से की और उसके बाद LNCT Group of Colleges से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया।
लेकिन किस्मत ने उन्हें एक अलग दिशा में ले लिया—म्यूजिक की दुनिया में।
मुंबई आकर ऐसे शुरू हुई सिंगिंग की जर्नी
अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद स्टेबिन 2016 में मुंबई आ गए। यहां उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से खुद को म्यूजिक में तराशा। स्टेबिन ने यूट्यूब की मदद से खुद संगीत सीखा और छोटे-छोटे स्टेज शो करके शुरुआत की।
2021 में रिलीज हुआ उनका गाना “Thoda Thoda Pyar” उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने “Baarish Ban Jaana,” “Sahiba,” “Rula Ke Gaya Ishq,” और “Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai” के रीक्रिएटेड वर्ज़न जैसे हिट गाने दिए।
बड़े म्यूजिक आर्टिस्ट्स के साथ काम
स्टेबिन बेन अब इंडस्ट्री के नामी कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। इनमें Payal Dev, Asees Kaur, Shreya Ghoshal, Jubin Nautiyal, Sachin–Jigar जैसे बड़े नाम शामिल हैं। स्टेबिन अपनी लाइव परफॉर्मेंस, रोमांटिक वॉइस और देसी-मॉडर्न टच वाले म्यूजिक की वजह से युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर हैं।
नूपुर सैनन से शादी को लेकर चर्चा में
इन दिनों स्टेबिन अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन अगले साल शादी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि शादी का भव्य समारोह उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में होगा।
फैन्स भी इस रॉयल शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।





