Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गांधी वार्ड में लगेगी 5 महापुरुषों की प्रतिमा, विधायक ने किया भूमिपुजन

By
On:

खबरवाणी बैतूल

गांधी वार्ड में लगेगी 5 महापुरुषों की प्रतिमा, विधायक ने किया भूमिपुजन

मुलताई। नगर के गांधी वार्ड में संजीवनी क्लिनिक के पास पंच समाज के 5 महापुरुषों की प्रतिमा नगरपालिका द्वारा स्थापित की जाएगी। जिसको लेकर मंगलवार को विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर एवं पार्षदों ने भूमिपुजन किया। नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने कहा वाल्मीकि जयंती पर पंच समाज में जन्मे संत महापुरुष भगवान गौतम बुद्ध,सुफल भगत, महर्षि वाल्मीकि,मांतंग ऋषि एवं रविदास जी महाराज ने समाज में नई क्रांति पाकर सामाजिक बंधुओ को जागरूक किया है एवं देश में समरसता की मिसाल कायम की है। ऐसे संतो की प्रतिमा नगरपालिका द्वारा शीघ्र लगाई जाएगी जिसका भूमि पूजन किया गया।कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख,नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर , सभापति डॉ जीए बारस्कर,महेंद्र जैन,अजय यादव,रितेश विश्वकर्मा, शिल्पा मनीष शर्मा,पार्षद अंजलि सुमित शिवहरे, पार्षद सुरेश पौनीकर,नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ,जनप्रतिनिधिगण, पंच समाज के सदस्य गण ,गणमान्य नागरिक,मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितेश शाक्य,उपयंत्री महेश त्रिवेदी,योगेश अनेराव एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News