Statement: राहुल गांधी ने अमेरिका की भारत की छवि धूमिल की: पंडाग्रे

By
On:
Follow Us

Statement: बैतूल। अमेरिका में आरक्षण को लेकर प्रतिपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत की छवि को धूमिल करने का काम किया है। यह आरोप भाजपा विजय भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में आरक्षण को खत्म करने की बात कही है। पूरे गांधी परिवार का इतिहास रहा है कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं दिया जाए। इंदिरा गांधी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में मंडल कमीशन की रिपोर्ट को ठण्डे बस्ते में डालकर रखा। राजीव गांधी ने भी एससी वर्ग के लोगों का अपमान करने का काम किया। उन्होंने भी मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया। और अब राहुल गांधी ने भी आरक्षण के खिलाफ वकालत करते हुए एससी, एसटी के अधिकार छीनने की बात की है। पत्रकार वार्ता के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, जिपं उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी, श्रीमती इमिलाबाई जामुलकर जनपद अध्यक्ष बैतूल मौजूद थी।

Betul News: Sorry पापा मैं हार गई,Love you papa लिख कर लाडली झूल गई फांसी पर