खबरवाणी
ग्राम सलैया में राज्यस्तरीय महिला भजन प्रतियोगिता संपन्न, 28 टीमों ने दी भक्ति की प्रस्तुति
खबरवाणी न्यूज़ | रफीक सारनी
सारनी।
ग्राम सलैया में ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय विशाल राज्यस्तरीय महिला भजन प्रतियोगिता श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न हुई। यह भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन 20 दिसंबर को दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर 21 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक लगातार चला।
प्रतियोगिता में जिले सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई 28 महिला भजन मंडलियों ने भाग लिया और अपनी मधुर भक्ति प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूरी रात चले भजनों ने ग्राम सलैया को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए गए—
प्रथम पुरस्कार — चूरना टीम को 7001 रुपए नगद एवं शील्ड प्रदान की गई।
वेशभूषा पुरस्कार — पूनम की आराधना भजन मंडली, पाथाखेड़ा को 4001 रुपए नगद से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे एवं समाजसेविका श्रीमती मंजू योगेश पंडाग्रे विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने महिला भजन मंडलियों के उत्साह और धार्मिक योगदान की सराहना करते हुए आयोजन को सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया।
दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु
प्रतियोगिता को देखने एवं भजनों का आनंद लेने के लिए दूर-दराज के गांवों एवं क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
ग्राम सलैया में आयोजित यह राज्यस्तरीय महिला भजन प्रतियोगिता न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करने वाला कार्यक्रम साबित हुई, बल्कि महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने का भी सशक्त मंच बनी।




