Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

स्टार्क का तूफान, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By
On:

पहली 6 गेंदों पर लिए 3 विकेट, फिर अगली 9 गेंदों में मिचेल स्टार्क ने जो किया, उससे वर्ल्ड रिकॉर्ड ही टूट गया. वो वर्ल्ड रिकॉर्ड जो 78 साल पहले टीम इंडिया के खिलाफ बना था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा कुछ देखने को मिला, जो पहले कभी नहीं हुआ था. मिचेल स्टार्क ने अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में वाकई कमाल कर दिया. टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने का ये सबसे तेज कारनामा था. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में उन्होंने ऐसा सिर्फ 15 गेंदों में किया. ऐसा कर उन्होंने भारत के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अपने हमवतन गेंदबाज को ना सिर्फ पीछे छोड़ा बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेटों की दहलीज भी लांघी.

स्टार्क के दिए घाव से वेस्टइंडीज को हुआ बड़ा दर्द
सीधी भाषा में कहें तो मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले तीसरे और आखिरी टेस्ट में एक तीर से कई शिकार किए हैं. लेकिन, जिस तीर ने वेस्टइंडीज पर सबसे बड़ा घाव किया है, वो उनके सबसे तेज 5 विकेट लेने वाला रहा. स्टार्क के दिए इसी घाव ने उनकी आधी टीम को 5 ओवर के अंदर समेटकर पवेलियन में पहुंचा दिया और फिर 27 रन के सबसे छोटे टेस्ट स्कोर पर ढेर होने को भी मजबूर किया.

टेस्ट में सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में 7.3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट लिए. मगर इस दौरान इतिहास उन्होंने सिर्फ अपनी पहली 15 गेंदों पर ही रच दिया. 15 गेंदों से यहां मतलब मिचेल स्टार्क के 2.3 ओवर से है, जिसमें उन्होंने अपने 6 में से 5 विकेट लिए. इस तरह वो टेस्ट की एक इनिंग में सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

स्टार्क ने 78 साल पहले भारत के खिलाफ बना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
मिचेल स्टार्क ने जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा, वो पहली बार साल 1947 में बना था. तब ऑस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज अर्नी टॉसहैक ने भारत के खिलाफ खेले टेस्ट में 19 गेंदों में 5 विकेट लिए थे. उसके बाद 2015 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के ही स्कॉट बोलैंड ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, मगर उसे तोड़ नहीं पाए.अब मिचेल स्टार्क ने 78 साल पहले भारत के खिलाफ बने उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को 4 गेंद पहले ही तोड़ डाला है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News