Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गोला गोकर्णनाथ में भगदड़ जैसी स्थिति, धक्का-मुक्की में तीन घायल; मंदिर के द्वार बंद

By
On:

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में सावन के तीसरे सोमवार को छोटी काशी कह जाने वाले गोला गोकर्णनाथ में शिवभक्तों की इतनी भीड़ उमड़ी कि धक्का-मुक्की की स्थिति हो गई। भीड़ देख पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। किसी तरह लोगों को खींचकर निकाला। तीन श्रद्धालु चोटिल हुए हैं। वहीं स्थिति को देखकर प्रशासन को वर्षों पुरानी परंपरा बदलनी पड़ी। पौराणिक शिव मंदिर के गर्भगृह का मुख्य और निकास द्वार बंद करना पड़ा। निकास द्वार के बाहर से ही भक्तों से जलाभिषेक कराया गया। सुबह 10 बजे के बाद भी भीड़ कम नहीं हुई। 

रात में ही उमड़ने लगी थी भीड़ 

गोला गोकर्णनाथ में रविवार शाम से ही कांवड़ियों के जत्थे पहुंचने लगे थे। आधी रात के बाद ही भक्तों की भारी भीड़ जुट गई। पौराणिक शिव मंदिर में जलाभिषेक व दर्शन करने के लिए लंबी कतार लग गई। शिव मंदिर से करीब 500 मीटर दूरी पर अशोक चौराहे पर आगे निकलने की होड़ में धक्का-मुक्की हो गई।

इससे इससे सुरभि (27 वर्ष) पुत्री छोटे निवासी मैलानी, सोनू वर्मा (23 वर्ष) पुत्र अमरनाथ निवासी बेनीगंज हरदोई व गौरव तिवारी (26 वर्ष) पुत्र रामकुमार निवासी नव नगला बिलसंडा, पीलीभीत चोटिल हुए हैं। इनको अस्पताल ले जाया गया। मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। स्थिति को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह का मुख्य व निकास द्वार बंद करना पड़ा। बाहर से भक्तों ने जलाभिषेक किया।  

रात एक बजे खोले गए थे मंदिर के कपाट 

जनसमूह को देखते हुए रात एक बजे पौराणिक शिव मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। इससे पूर्व रात 12:00 बजे एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी प्रकाश कुमार ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था संभाली। दावा किया जा रहा है कि सावन के तीसरे सोमवार को करीब तीन लाख श्रद्धालु आने का अनुमान है। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News