17,727 पदों पर होनी है भर्ती
SSC CGL Bharti – कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 24 जुलाई से बढ़ाकर 27 जुलाई कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
SSC हर साल CGL परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में योग्य उम्मीदवारों का चयन करता है। इस भर्ती के अंतर्गत असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति की जाती है।
इन विभागों में होगी भर्ती | SSC CGL Bharti
केंद्रीय सचिवालय सेवा
खुफिया ब्यूरो (IB)
रेल मंत्रालय
विदेश मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय
निर्वाचन आयोग
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) – इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT)
संसदीय कार्य मंत्रालय
केंद्रीय सूचना आयोग (CIC)
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) – वित्त मंत्रालय
डाक विभाग – संचार मंत्रालय
वस्त्र मंत्रालय
खान मंत्रालय
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) – गृह मंत्रालय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)
- ये खबर भी पढ़िए :- IBPS Clerk Bharti : उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई आवेदन की तारीख, 6128 पदों पर होनी है भर्ती
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। स्नातक के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा | SSC CGL Bharti
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 27/32 वर्ष
आयु की ऊपरी सीमा में नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
टियर 1 परीक्षा
टियर 2 परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षा
मेरिट सूची
आवेदन शुल्क | SSC CGL Bharti
सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
एससी, एसटी, पीएच, और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
वेतन
पद के अनुसार, मासिक वेतन 25,500 रुपये से 1,51,000 रुपये तक होगा।
आवेदन प्रक्रिया | SSC CGL Bharti
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
एसएससी CGL के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
आवश्यक जानकारी भरें।
जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर लें।
2 thoughts on “SSC CGL Bharti : उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, बढ़ाई गई आवेदन की तारीख”
Comments are closed.