Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नेशनल अवॉर्ड की बधाइयों पर SRK का रिएक्शन: जूही चावला और गौरी खान के लिए कहा दिल छू लेने वाला जुमला

By
On:

मुंबई : शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। तीन दशक से अधिक के करियर में शाहरुख खान को पहली बार यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया गया है। इस मौके पर जूही चावला से लेकर अल्लू अर्जुन, मोहनलाल सहित कई दिग्गजों ने किंग खान को बधाई दी। कल रविवार रात शाहरुख खान ने सभी को जवाब देकर शुक्रिया अदा किया है। 

जूही चावला से बोले- 'तुम मेरी यात्रा का अहम हिस्सा रही हो'

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के एलान में जब शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए अवॉर्ड दिए जाने का एलान हुआ तो जूही चावला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, 'शुक्रिया जूही, मैंने सबसे बेहतरीन लोगों से सीखा है। आप मेरे सफर का एक अहम हिस्सा रही हैं। ढेर सारा प्यार'!!
 
गौरी से कहा- 'प्लीज मुझसे मेरी तारीफ करना'

शाहरुख खान की पत्नी और प्रोड्यूसर गौरी खान ने भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर शाहरुख को बधाई दी। इस पर किंग खान ने काफी दिलचस्प जवाब दिया है। बता दें कि गौरी ने करण जौहर, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'मेरे तीन सबसे पसंदीदा लोगों को बड़ी जीत मिली है और इससे हमारे दिल भी जीत गए। जब प्रतिभा और अच्छाई का मिलन होता है, तो जादू होता है। बहुत गर्व है और हमेशा उनके बारे में शेखी बघारने, तारीफ के लिए तैयार हूं'! जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा है, 'आज रात जब हम डिनर पर बैठेंगे तो प्लीज मुझसे मेरी तारीफ करके मुझे बताइए….फिल्म का निर्माण करने के लिए धन्यवाद'। बता दें कि गौरी खान 'जवान' की प्रोड्यूसर हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News