जैसी फसल वैसा छिड़काव! किसी भी फसल में कीटनाशक छिड़काव की जादुई मशीन, घंटो का काम करेगी मिनटों में…, देसी जुगाड़ एक भारतीय शब्द है जो रचनात्मकता, समस्या समाधान और अक्सर संसाधनों की कमी के बावजूद काम चलाने की एक अनूठी क्षमता को दर्शाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें लोग उपलब्ध साधनों का उपयोग करके किसी समस्या का समाधान ढूंढते हैं, भले ही वह समाधान पारंपरिक या आधुनिक तरीकों से अलग हो।
ये भी पढ़े- नट-बोल्ट का कमाल! शख्स ने जुगाड़ से बनाया ऐसा ताला, जिसे देखकर इंजीनियर भी रह गए दंग…
एक मशीन काम अनेक-
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे खेती एक ऐसी चीज जिसमे सबसे ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ती है ऐसे में खेती से जुड़े कई सारे कृषि यंत्र बनाये गए है जो खेती के कई सारे कामो को आसान बना देता है। आज हम एक ऐसी मशीन का वायरल वीडियो लेकर आए हैं जो है तो एक लेकिन काम अनेक करती है। आइये जानते है इसके बारे में…
जाने इस मशीन की खासियत-
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक मशीन नजर आ रही है जो खेतो में छिड़काव का काम करती है। किसी भी प्रकार की फसल हो यह मशीन हर किसी फसल में स्प्रे करता है। अगर आप अपनी किसी भी फसल में कीटनाशक या फिर लिक्विड खाद छिड़कना चाहते हैं तो तरीका कोई भी हो, चाहे तो आप एक साथ 10 लाइन में छिड़क लें या फिर एक-एक पौधे में छिड़क दें या फिर अपनी इच्छा अनुसार जहां चाहे जितनी दूरी तक इस मशीन से छिड़काव कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- क्या सच में जहर निकालने के लिए सपेरे तोड़ देते है सांप के दांत? जाने इसके पीछे की सच्चाई
2 thoughts on “जैसी फसल वैसा छिड़काव! किसी भी फसल में कीटनाशक छिड़काव की जादुई मशीन, घंटो का काम करेगी मिनटों में…”
Comments are closed.