Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

माइलेज में Bajaj का भी बाप है Hero की यह स्पोर्टी लुक बाइक, मॉडर्न फीचर्स के साथ कीमत भी कम…

By
On:

माइलेज में Bajaj का भी बाप है Hero की यह स्पोर्टी लुक बाइक, मॉडर्न फीचर्स के साथ कीमत भी कम…, आपकी जानकारी के लिए देश के दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में वैसे तो कई बाइक मौजूद है पर दो पहिया वहाँ निर्माता कम्पनी हीरो का बड़ा दबदबा है, ऐसे में हीरो ने अपने Hero Passion XTEC बाइक को नए अपडेट के साथ पेश किया है. यह अपनी दमदार इंजन माइलेज के लिए पसंद की जा रही है, तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े- मात्र 6 लाख में लालटेन लेकर ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी ऐसी SUV, लक्ज़री लुक और फीचर्स के साथ दम वाली बात

Hero Passion XTEC में मिलता है दमदार इंजन पावर के साथ शानदार माइलेज

Hero Passion XTEC के इंजन पावर और माइलेज की बात करे तो कंपनी द्वारा इस बाइक में 113.2 सीसी का पॉवरफुल इंजन दिया गया है जो की 9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 9.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जो काफी अच्छा परफॉरमेंस है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 56.5 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Hero Passion XTEC में जोड़े गए है मॉडर्न फीचर्स

Hero Passion XTEC में नए जमाने के हिसाब से फीचर्स जोड़े गए है जिसमे आपको डिजिटल डिस्प्ले के साथ एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट जैसी सुविधा, टर्न बाय टर्न नेविगेशन फंक्शन, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर, माइलेज इंडिकेटर, लौ फव्ल इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे स्टेंडर्ड फीचर्स दिए जाते है।

Hero Passion XTEC है बेहद ही सस्ती

Hero Passion XTEC की शुरूआती कीमत 73,452 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 79,977 रुपये (एक्स शोरूम) तक रखी गयी है।मार्केट में इस बाइक का मुकाबला बजाज प्लेटिना 110, होंडा सीडी 110 ड्रीम और टीवीएस रेडियॉन से है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News