Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Speaker Election : आजादी के बाद पहली बार होगा स्पीकर का चुनाव

By
On:

भाजपा के बिरला और कांग्रेस के सुरेश के मध्य मुकाबला

Speaker Electionनईदिल्ली (ई न्यूज) – आजादी के बाद 1952 में पहला लोकसभा चुनाव हुआ था। और 2024 में 18 वीं लोकसभा का गठन हुआ है। इन 17 लोकसभा में हमेशा लोकसभा अध्यक्ष का मनोनयन आम सहमति से हुआ है लेकिन पहली बार इस 18 वीं लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव की स्थिति बन रही है। क्योंकि सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी गठबंधन के मध्य इस पद के लिए एक नाम पर सहमति नहीं हुई है।

एनडीए से फिर एक बार ओम बिरला | Speaker Election

  • ये खबर भी पढ़िए : –

17 वीं लोकसभा में 2019 से 2024 तक भाजपा की टिकट पर राजस्थान के कोटा से निर्वाचित सांसद ओम बिरला को अध्यक्ष बनाया गया था। इस बार पुन: ओम बिरला ने इस पद के लिए आज नामांकन भरा है। नामांकन के समय गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, जेडीयू के ललन सिंह, लोजपा के चिराग पासवान एवं टीडीपी के राममोहन नायडू उपस्थित रहे। एनडीए के ओम बिरला का पुन: लोकसभा अध्यक्ष बनना तय लग रहा है। ओम बिरला पहले ऐसे भाजपा सांसद होंगे जो लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बन रहे हैं।

कांग्रेस सांसद सुरेश ने भरा नामांकन

केरल से कांग्रेस के सांसद के सुरेश ने भी विपक्षी गठबंधन की ओर से लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए आज फार्म भरा है। नामांकन से पहले राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष के पास स्पीकर के समर्थन के लिए राजनाथ सिंह का फोन आया था। विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने दोबारा फोन करने की बात कही थी, हालांकि अब तक कॉल नहीं आया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और ललन सिंह ने कांग्रेस पर शर्तें रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार डिप्टी स्पीकर के चुनाव के समय विपक्ष की मांग पर चर्चा करने को तैयार है।

जीते तो बराबर होगा जाखड़ का रिकार्ड | Speaker Election

यदि ओम बिरला दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनते हैं और अपना पूरा कार्यकाल करते हैं तो वे कांग्रेस के बलराम जाखड़ के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे। दरअसल, बलराम जाखड़ 1980 से 1985 और 1985 से 1989 तक लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अपने दोनों कार्यकाल पूरे किए थे। इनके अलावा जीएमसी बालयोगी और पीए संगमा जैसे नेता दो बार लोकसभा अध्यक्ष तो बने, लेकिन 5-5 साल के कार्यकाल पूरे नहीं कर पाए। बलराम जाखड़ के पुत्र सुनील जाखड़ वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी पंजाब संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हैं।

  • ये खबर भी पढ़िए : –
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News