Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सपा सांसद हरेंद्र मलिक का ऐलान: इकरा हसन के समर्थन में मुजफ्फरनगर में होगी महापंचायत

By
On:

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने सहारनपुर की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इकरा हसन के साथ जो कुछ हुआ, वह बेहद निंदनीय है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने ऐलान किया कि कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद मुजफ्फरनगर में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें इकरा हसन को न्याय दिलाने और समाज में सौहार्द कायम रखने की दिशा में रणनीति तय की जाएगी।

सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह सिर्फ एक महिला का मामला नहीं, बल्कि संविधान, समानता और आवाज उठाने के अधिकार का मामला है। 'यह लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी।

राजनीतिक सवालों के जवाब में उन्होंने 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। अपने परिवार को लेकर उन्होंने साफ कहा कि छोटे बेटे को चुनाव लड़ाने की कोई योजना नहीं है, जबकि बड़े बेटे पंकज मलिक चरथावल से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि "शामली, मुजफ्फरनगर, चरथावल और सदर- चारों सीटें उनके लिए मुफीद हैं। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News