Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Soyabean Ki Fasal – धूं-धूं कर जल गई सोयाबीन की कटी फसल

By
On:

किसान को हुआ लाखों का नुकसान

झल्लार – Soyabean Ki Fasal – खेत में सोयाबीन की फसल काटकर रखी थी और अचानक ही उसमें आग लग गई जिसके कारण पूरी फसल जलकर खाक हो गई। घटना में किसान को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। घटना झल्लार थाना क्षेत्र के हनुमान टेकड़ी खोदरी जोड़ समीप तुकडू कुमरे के खेत में काटकर रखी सोयाबीन की फसल में आग लग गई।

Soyabean Ki Fasal – धूं-धूं कर जल गई सोयाबीन की कटी फसल

ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक सोयाबीन की खराई पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी बताया जा रहा है कि आग से किसान को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार झल्लार क्षेत्र के मुख्यालय से 3 किलोमीटर बैतूल रोड स्थित हनुमान टेकडी के पास खोदरी जोड़ समीप एक किसान तुकडू कुमरे के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से खेत में काट रखी सोयाबीन की फसल का ढेर पूरी तरह जलकर राख हो गया. ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।

Soyabean Ki Fasal – धूं-धूं कर जल गई सोयाबीन की कटी फसल

समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन मौजूद नहीं रहा। हालांकि तब तक खेत में रखी सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी, इधर किसान तूकडू कुमरे का कहना है कि आग से उसे लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग कैसे लगी इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Soyabean Ki Fasal – धूं-धूं कर जल गई सोयाबीन की कटी फसल”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News