Range Rover Car: मलयालम फिल्मों के मेगास्टार कहे जाने वाले मोहनलाल कारों के बहुत बड़े शौकीन हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन मौजूद है। उनके गेराज में चमचमाती लग्जरी कारों की सीरीज बनी हुई है। इनकी कीमत करोड़ों में है। हाल ही में अभिनेता मोहनलाल ने नई रेंज रोवर ऑटो बायोग्राफी (Range Rover Autobiography) खरीदी है। इसकी कीमत तकरीबन 4 करोड़ बताई जा रही है। आपको बता दें कि यह रेंज रोवर की सबसे महंगी कार है। जब से यह लोगों के बीच आई है लोग इसकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं।
यह भी पढ़े – Affordable Sedan Cars: देश की टॉप 3 सबसे सस्ती सेडान, कम बजट में देती है दमदार माइलेज,
एक वीडियो आज के समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मोहनलाल सर एक शोरूम से ग्रे कलर की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी को अनवील करते नजर आ रहे हैं। यहां उनके साथ उनकी पत्नी सुचित्रा भी मौजूद है। यह कार का टॉप वैरियंट है। इस कार को खरीदने के बाद मोहनलाल सर अपनी पत्नी के साथ एक अच्छी राइड पर भी गए हैं। उनकी यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Range Rover एसयूवी के फीचर्स
इस नई Range Rover Autobiography में 22 इंच एलॉय व्हील्स, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 24 वे हिटेड कूल्ड मसाज इलेक्ट्रिक सीट्स, 13 इंच का टचस्क्रीन डिस्पले, वेंटिलेटेड सीट्स, हेड अप डिस्प्ले, फोन सिगनल बूस्टर, वायरलेस डिवाइस चार्जिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो प्ले के साथ 3D साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।
मोहनलाल सर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के चर्चित अभिनेता है। उन्हें उत्तर भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। उनके पास एक Ambassador कार है, जिसे आज भी उन्होंने संभाल कर रखा हुआ है। इसके अलावा उनके पास एक करोड़ की कीमत वाली Toyota Vellfire और Mercedes GL350 और Lamborghini Urus जैसी दमदार एसयूवी है।
यह भी पढ़े – Yamaha का ये धसू इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहा मार्किट में धूम, लुक ले लेगी जान
कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके पास आधा दर्जन लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। मोहनलाल सर एक फिल्म के लिए तकरीबन 8 से 17 करोड़ रुपया तक चार्ज करते हैं। 4 दशक के करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया है। विश्व भर में पॉपुलर हुई फिल्म दृश्यम के ओरिजिनल वर्जन में उन्होंने ही अभिनय किया था।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.