Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Souf ki Kheti – सौंफ की खेती से कर किसान बन सकता मालामाल, देखे कितना होगा मुनाफा,

By
On:

Souf ki Kheti – सौंफ की खेती से कर किसान बन सकता मालामाल, देखे कितना होगा मुनाफा,

Souf ki Kheti – सौंफ की खेती से कर किसान बन सकता मालामाल, देखे कितना होगा मुनाफा, आजकल भारत में खेती के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, अब पारंपरिक खेती की जगह उन्नत और अधिक उपज देने वाली फसलें उगाई जा रही हैं। सौंफ की खेती भी भारत की महत्वपूर्ण फसलों में से एक है। एक तरफ जहां ये स्वाद को काफी बेहतर बनाते हैं. वहीं दूसरी ओर इसमें औषधीय गुण भी होते हैं। ऐसे में किसान बड़े पैमाने पर जीरे की खेती कर लाखों की कमाई कर रहे हैं।

ये भी पढ़े – Maruti S-presso 2024 में मिल रहे लाजवाब फीचर्स, कीमत 4.26 लाख में करे अपने नाम,

जाने सौंफ की खेती के लिए कैसी होनी चाहिए जलवायु

अगर आप भी सौंफ की खेती करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आप रेतीली भूमि को छोड़कर सभी प्रकार की भूमि में सौंफ की खेती करके जबरदस्त उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा सौंफ की खेती के लिए मिट्टी का पीएच 6.6 से 8.0 तक के मान सर्वाधिक उपयुक्त हैं। साथ ही फसलों की वृद्धि और उत्पादन के लिए इसकी खेती 20 से 30 डिग्री तापमान में की जाती है।

सौंफ की खेती करने का आसान तरीका

किसानों को सौंफ की बुआई से पहले मौका मिलते ही खेतों की गहरी जुताई कर लेनी चाहिए. इसके बाद मोर्टार की सहायता से मिट्टी की गांठ को बारीक टुकड़ों में तोड़ लें और मिट्टी को भुरभुरा बना लें। फिर इसके बीजों को बुआई से करीब एक महीने पहले नर्सरी में बो दें. अब आप फिर इन्हें खेतों में लगा दीजिए. जिससे फसल का उत्पादन अधिक होने लगता है।

ये भी पढ़े – Yamaha MT 15 V2 बाइक के खतरनाक लुक पर फिदा हुए लोग, दमदार फीचर्स के साथ देखे कीमत,

सौंफ की खेती से कितना होगा मुनाफा

आपको बतादे सौंफ की खेती की लागत और कमाई के बारे में लोगों को बताएं तो अगर आप एक एकड़ में सौंफ की खेती करते हैं तो आपको करीब 75 हजार से एक लाख रुपये तक की कमाई होगी. अगर इस फसल से होने वाली आय की बात करें तो यह एक एकड़ में लगभग 2 लाख रुपये का मुनाफा दे सकती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News