Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सोशल मीडिया पर ट्रोल को करारा जवाब देकर फिर चर्चा में आईं सोनाक्षी सिन्हा

By
On:

सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल एक्टर जहीर इकबाल से शादी की. दोनों की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में शामिल थी. मुस्लिम एक्टर से शादी की वजह से सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था. लेकिन दबंग गर्ल ने अपने बेबाक अंदाज में इन ट्रोल्स का सामना किया और इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.

हाल ही में एक्ट्रेस की शादी पर एक सोशल मीडिया यूजर ने आपत्तिजनक कमेंट करते हुए उनके तलाक का जिक्र कर डाला जिससे सोनाक्षी भड़क उठीं.  शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने बिना किसी देरी के यूजर को मुंह -तोड़ जवाब दे डाला. एक्ट्रेस के जवाब की इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा हो रही है.

तलाक के कमेंट पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया यूजर के उस कमेंट पर रिप्लाई देते हुए ये साफ कर दिया कि वो अपनी शादी को लेकर किसी तरह की कोई बकवास सुनने के मूड में नहीं हैं. यूजर ने सोनाक्षी सिन्हा के तलाक के बारे में कमेंट किया, ‘तुम्हारा तलाक भी जल्द ही होगा’. इसपर सोनाक्षी ने यूजर को दो टूक जवाब दिया. वो लिखती हैं, ‘पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे और फिर हम प्रॉमिस’.

एक्ट्रेस के मुरीद हुए फैंस
दबंग गर्ल के इस कमेंट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. लोग उनके बेबाक अंदाज और एटीट्यूड की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान के फैंस, कपल की शादी के बाद से उनपर प्यार लुटा रहे हैं. दोनों फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी शादी और उनकी जोड़ी पर किए गए कमेंट्स का बचाव करते दिखते हैं.

बता दें, पिछले साल जून में कपल शादी के बंधन में बंधा था. दोनों ने इंटिमेट फंक्शन में शादी की थी. उनकी शादी में केवल परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी में सोनाक्षी का बेहद सिंपल अंदाज नजर आया था. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के खास दिन के लिए अपनी मां की शादी की साड़ी पहनी थी और वो कोर्ट मैरिज में परिणय सूत्र में बंधे थे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News