बाहुबली फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार प्रश्न! जिसका जवाब देने में आएगा आपको बेहद मजा। बाहुबली, भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है जिसने फिल्म निर्माण के इतिहास को ही बदल कर रख दिया था. बच्चों से लेकर बड़ों तक, इस फिल्म को हर किसी ने खूब सराहा. फिल्म को रिलीज हुए पूरे 9 साल हो चुके हैं. आइए जानते हैं कि इतने सालों बाद भी फैंस बाहुबली से जुड़ी चीजों को याद रख पाए हैं या नहीं, इन सवालों के जवाब देकर अपना ज्ञान परखें!
ये भी पढ़े- डॉली चायवाले पर भारी पड़ा पटना का बेरोजगार चायवाला! चाय के साथ देता है महत्वपूर्ण सन्देश
बाहुबली फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार प्रश्न!
एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबाली ने सिनेमा का स्वरूप ही बदल कर दिया. फिल्म के दो भाग रिलीज़ हुए, जिन्होंने लगभग 200 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था.
- प्रश्न 1:- बाहुबली अमरेन्द्र फिल्म में एक ढाल का इस्तेमाल करते थे. उनकी ढाल पर किसी जानवर का प्रतीक था, आप बता सकते हैं कि वह किस जानवर का प्रतीक था?
- जवाब: घोड़ा (Horse)
- प्रश्न 2:- बाहुबाली में सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक कटप्पा का था. सभी उन्हें कटप्पा के नाम से जानते थे, लेकिन एक बार उनके असली नाम का जिक्र किया गया था. क्या आप जानते हैं कटप्पा का असली नाम क्या है?
- जवाब: बी. करिकाला कटप्पा नायडर (B. Karikala Kattappa Nadar)
- प्रश्न 3:- बाहुबाली के पहले भाग में प्रभास और तमन्ना भाटिया को देखा गया था. वह दृश्य तो आपको जरूर याद होगा जब बाहुबाली अवंतिका के कंधे और कमर पर गोदना बनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने कितने गोदने बनाए थे?
- जवाब: दो (Two)
ये भी पढ़े- छिपकली से मिलेगा हमेशा के छुटकारा! घर में लगाए ये खास पौधे, आसपास भी नहीं भटकेगी छिपकली
- प्रश्न 4:- महेंद्र बाहुबाली को उनकी दादी ने नाम दिया था, लेकिन उन्हें पालने वाले माता-पिता उन्हें किसी और नाम से बुलाते थे, क्या आप वह नाम जानते हैं?
- जवाब: शिव (Shiva)
- प्रश्न 5:- महेंद्र बाहुबाली की माँ देवसेना को भल्लालदेव के राज्य में कितने साल कैद करके रखा गया था?
- जवाब: 25 साल (25 Years)
- प्रश्न 6:- देवसेना को आज़ाद कराने के लिए किसने सेना तैयार की थी, जिसने महेंद्र बाहुबाली को अपने पास बुलाया था और उनसे पूरा किस्सा सुनाने के लिए कहा था?
- जवाब: देवसेना का भाई (Devasena’s Brother)
- प्रश्न 7:- दोनों बाहुबाली फिल्मों में जिस राज्य के लिए लड़ाई हुई थी, उसका नाम क्या था?
- जवाब: महिष्मती (Mahismathi)
तो जनाब, आपने बाहुबली ज्ञानपरीक्षा में कितने अंक हासिल किए?