Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

किसी ने 5 तो किसी ने 4 नेशनल अवॉर्ड्स जीते, जानें कौन-कौन से एक्टर्स हैं इस खास लिस्ट में

By
On:

मुंबई : 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्टर्स का खिताब मिला। वहीं शाहरुख को 33 साल के करियर में ये पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। आपको बताते चलें कि ऐसे भी स्टार्स हैं, जिन्होंने चार-पांच नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आइए हम जानते हैं उन बॉलीवुड सितारों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

शबाना आजमी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी को शानदार अभिनय के लिए पहचान जाना जाता है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा बार राष्ट्रीय पुरस्कार का खिताब अपने नाम हासिल करने का ऐतिहासिक काम किया है। एक्ट्रेस को पांच बार ये सम्मान मिल चुका है, उन फिल्मों के नाम हैं 'अंकुर', 'अर्थ', 'खंडहर', 'पार', 'गॉडमदर'।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को चार नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जाता है अभिनेता को पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 'अग्निपथ' फिल्म के लिए मिला था। इसके अलावा बिग बी को 'ब्लैक', 'पीकू' और 'पा' फिल्म के लिए भी नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

कंगना रनौत 

एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने भी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री को भी अपने सिनेमाई करियर में चार नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। अभिनेत्री को पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 'क्वीन' फिल्म के लिए मिला था। इसके बाद कंगना रनौत को 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'पंगा' और 'मणिकर्णिका' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। 

नसीरुद्दीन शाह

शानदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को भी सिनेमाई दुनिया में जबरदस्त योगदान के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुका है। अभिनेता को 'इकबाल', 'पार' और 'स्पर्श' जैसी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News