आपके इशारों पर चालू बंद होगी ये लाइट
आज के इस महंगाई के दौर में जहाँ एक ओर सभी सोचते हैं की उनके महीने के खर्चे में कुछ बचत हो जाए ऐसे में आप बिजली की खपत को कम करके अपना खर्च कम कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको मार्केट में मौजूद एक ऐसी लाइट आपके घर ले कर के आनी है जो की आपके इशारों पर बंद चालू तो होगी साथ ही साथ आपका बिजली बिल भी कम कर देगी। आज हम आपको यहाँ इस लाइट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
ये है वो लाइट
हम जिस लाइट की बात कर रहे हैं वो Motion Sensor Sensor LED Light है। असल में ये एक सोलर लाइट है और अगर सोलर है तो जाहिर से बात है की इससे आपके बिजली बिल को कोई फर्क नहीं पड़ेगा मतलब अगर ये लाइट आप इस्तमाल करेंगे तो इसका बिल नहीं आएगा। दरअसल इस लाइट में लगे हुए सोलर पैनल की बदौलत जो इसे घंटों तक रोशनी देने भर की पावर देता है. धूप में ये लाइटिंग अच्छी तरह से चार्ज हो जाती है और फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
सोलर से चार्ज होगी बैटरी | Solar Motion Sensor LED
ये एक LED लाइट यूनिट होता है जिसमें बैटरी लगाईं जाती हैं, ये बैटरी इस यूनिट में लगे हुए सोलर पैनल से चार्ज हो जाती हैं. एक और खास बात इसमें आपको देखने को मिलेगी.
ऐसे काम करेंगे मोशन सेंसर
इस लाइटिंग में एक मोशन सेंसर भी दिया गया है जो किसी स्विच की तरह काम करता है. इसका मतलब ये हुआ कि जब भी कोई व्यक्ति इस लाइटिंग के सामने से गुजरता है तो ये अपने आप ऑन हो जाती है और 30 सेकेण्ड या कम समय में अपने आप ऑफ हो जाती है.
इतनी है कीमत | Solar Motion Sensor LED
इस लाइटिंग की कीमत अमेजन पर सिर्फ 349 रुपये है और ये आपके घर की बिजली का बिल कम कर सकती है. इसकी कीमत 200 रुपये से शुरू हो जाती है.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.