Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Solar Generator – घर ले आइए ये सोलर जनरेटर, बिजली गुल होने की टेंशन ख़त्म  

By
On:

छोटा सा जनरेटर चलाएगा टी.वी, पंखा, लैपटॉप

Solar Generatorइन दिनों देश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और सभी तपती धुप में हैरान परेशान हैं। इस गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में ऐसी, पंखों का सहारा लेते हैं। लेकिन जब कभी भी अचानक बिजली गुल होती है तो गर्मी काटने को दौड़ती है। ऐसे में आप अपने घर में ये सोलर जनरेटर इनस्टॉल कर सकते है जिससे की आपको बिजली गुल होने के बाद भी गर्मी से राहत मिलती रहेगी।  
आराम से चलेंगे पंखे 

अगर हम बात करें इस सोलर जनरेटर के लोड की तो आप इस Solar generator की मदद से अपने पंखा, लैपटॉप इत्यादि इलेक्ट्रिक डिवाइस को चला सकते हैं इसके अलावा यह सोलर जनरेटर आसानी से आप यहां से वहां ले जा सकते हैं |

ये सोलर जनरेटर इतना कॉम्पैक्ट है की आप इसे यहाँ वहां कहीं भी ले जा सकते हैं। इससे होगा ये की अगर कहीं भी बिजली की सुविधा नहीं है तो उस समय भी ये सोलर जनरेटर आपको राहत पहुंचाएगा .  

सोलर जनरेटर के फायदे | Solar Generator 

अगर हम यहां पर इस Solar generator for home के फायदे की बात करें तो इसे आप घर में आसानी से प्रयोग कर सकते हैं इसके अलावा यह पिकनिक, या आप टूर पर जा रहे हो तो वहां ले जा सकते हैं क्योंकि ऐसे लोगों के लिए यह प्राथमिक बिजली का स्रोत बन जाता है |

मात्र 6 किलो के वजन वाला और 60000 एमएएच की क्षमता वाला यह पावरफुल लिथियम बैटरी के साथ आने वाला यह शानदार उपकरण 12 वोल्ट के जनरेटर के साथ आपको आसानी से बिजली पहुंचाने में सहायक होता है अगर आप चाहे तो ऐसे बिजली से भी चार्ज कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे प्रयोग में ला सकते हैं |

इतनी है कीमत | Solar Generator 

अगर हम इस Solar generator for home के कीमत की बात करें तो यह आपको अमेजॉन वेबसाइट पर ₹52000 की कीमत में देखने को मिल जाएगा इसके अलावा अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको इस पर कुछ डिस्काउंट भी दिया जा सकता है वहीं अगर हम इसके वारंटी की बात करें तो इसमें आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है |

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News