Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Social Media पर Small Kids की ऐसी फोटो शेयर करने से भुगतना पड़ता है हर्जाना, जिससे उनके करियर को और हेल्थ को लेकर आती है बड़ी Problems

By
On:

Social Media: पैरेंट्स (Parents) के लिए उनके बच्चे (kids)सबसे यूनिक होते हैं और उनकी हर हरकत पर वो मर मिटते है. अपने बच्चे के साथ शेयर(social sharing) की गयी यादों को पैरेंट्स संजोकर रखना चाहते हैं, इसलिए बार बार फोटो(photo) या वीडियो(video) बनाते हैं. लेकिन पैरेंट्स की ये आदतें उनके बच्चों के लिए मुसीबत बन सकती है.सोशल मीडिया (social media) पर लाइक्स के लिए दुनिया में सब कुछ हो रहा है, ऐसे में पैरेंट्स भी पीछे नहीं है. अपने मासूम बच्चों की हर फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में डालकर गर्व का अनुभव करने वाले पैरेंट्स, ये खबर ध्यान से पढ़ें और अपने-अपने बच्चों की मासूमित पर रहम खाएं.

Social Media पर Small Kids की ऐसी फोटो शेयर करने से भुगतना पड़ता है हर्जाना Sharing such photos of small kids on social media has to suffer damages

Social Media पर Small Kids की ऐसी फोटो शेयर करने से भुगतना पड़ता है हर्जाना, जिससे उनके करियर को और हेल्थ को लेकर आती है बड़ी Problems

आपका बच्चा कुछ भी करें तुरंत उसकी फोटो या फिर वीडियो को फेसबुक या फिर किसी और सोशल साइड पर शेयर करना, आपकी सबसे बड़ी भूल साबित हो सकता है. कुछ फोटोज तो इतनी आपत्ति जनक होती है कि उनका इस्तेमाल उन साइड्स पर हो सकता है, जिनको आप ब्लॉक करके रखते होंगे. बच्चों की फोटो खींचते हुए इस तरह की फोटो ना तो खींचे और ना हीं कभी शेयर करें.

Read Also: सपने में बिल्लियों के झुण्ड और जुड़वे साप के दिखने के अर्थ से क्या होता है घटित,जानकर होने लगेगा Blood Pressure High, जाने आपके जीवन क्या होगा इसका अर्थ

पॉटी ट्रेनिंग potty training
बच्चे की पॉटी ट्रेनिंग की फोटोज को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाता है. ऐसा करते हुए पैरेंट्स क्या बताना चाहते हैं ये समझ से परे हैं, आपका बच्चा जो काम अकेले और छिपकर करेगा उसे आप सार्वजनिक कर अपने बच्चे की ही मजाक बना रहे हैं. वो बात अलग है कि इस फोटो पर कुछ इमोजी और लाइक्स आपको संतुष्ट कर दें.

बाथरूम फोटो bathroom photo
अपने बच्चे को बिना कपड़ों के पब्लिकली दिखाना किसी तरह से सही नहीं है, ऐसे नहाते हुए बच्चे की फोटो शेयर ना करें. इन फोटोज का गलत इस्तेमाल हो सकता है, जो आने वाले वक्त में आपके और आपके बच्चों के लिए मुसीबत बन सकता है.

जिससे उनके करियर को और हेल्थ को लेकर आती है बड़ी Problems Which brings big problems to their career and health.

बीमार बच्चा sick child
बच्चे अक्सर बीमार हो जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर बिजी रहने वाले पैरेंट्स इस बच्चों को भी नहीं बक्शते और बीमार बेड पर लेटे बच्चे की तस्वीर को आम कर देते हैं, बेहतर होता कि अगर वो फोटोज़ क्लिक करने की जगह बच्चे की तीमारदारी पर ध्यान दें. ऐसा करने पर बच्चे के साथ आपका बॉंड स्ट्रोंग होगा

पढ़ाई में कमजोरी को दिखाना showing weakness in studies
हर बच्चा एक सा नहीं होता है, कुछ पढ़ाई में अच्छे होते हैं कुछ खेल में. ऐसे में पढ़ाई में कमतर रहने पर या होमवर्क के दौरान बच्चे को डांटने का वीडियो बनाकर आप अपनी बुद्धिमत्ता नहीं बल्कि अपनी मूर्खता को दिखाने का कोई मौका पैरेंट्स नहीं छोड़ते. ये वीडियो आपको सोशल मीडिया पर वायरल कर सकता है, लाइक्स भी दे सकता है और ये ही वीडियो आपके बच्चे के मन में खुद को लेकर कुंठा और आपको लेकर नफरत भी पैदा कर सकता है.

जिससे उनके करियर को और हेल्थ को लेकर आती है बड़ी Problems Which brings big problems to their career and health.

स्कूल या ट्रेकिंग की लोकेशन school or trekking location
अपने बच्चे के स्कूल के पहले दिन की तस्वीर या फिर पहली ट्रैवल एक्टिविटी हर पैरेंट्स लेता है, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर डालने की क्या जरूरत है. ऐसा करके आप अपने बच्चे की पूरी इंफॉर्मेशन दे देते हैं, जो गलत इस्तेमाल हो सकती है. बच्चे की फोटो को टैग करने से पहले अपने दिमाग का थोड़ा इस्तेमाल किया करें.

किसी दूसरे के बच्चे की फोटो शेयर share someone else’s baby photo
ऊपर दी गयी दलील से आप सहमत ना हो तो कोई बात नहीं ये आपका विवेकाधिकार है, लेकिन अपने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर डालने के दौरान दूसरे के बच्चे की फोटो को पोस्ट कर देना, वो भी बिना उनकी जानकारी के गलत है. हो सकता है दूसरे पैरेंट्स अपने बच्चे को सोशल टॉपिक बनाना पंसद ना करें. इसलिए पहले गार्जियन से पूछे और फिर फोटो क्लिक करें.

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Social Media पर Small Kids की ऐसी फोटो शेयर करने से भुगतना पड़ता है हर्जाना, जिससे उनके करियर को और हेल्थ को लेकर आती है बड़ी Problems”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News