सांप के काटने के बाद भूलकर न करें ये गलतियां
Snake Bite Ki Remedy – सांप अपने आप में काफी खतरनाक जीव है इनकी कुछ ऐसी प्रजातियां मौजूद हैं जो अगर डस लें और समय पर उपचार न मिले तो मृत्यु निश्चित है। ये सांप कोई और नहीं बल्कि कोबरा है लेकिन इसके अलावा भी कई जहरीले सांप प्रकृति में पाए जाते हैं।
अब होनी कभी भी हो सकती है अगर अब किसी को सांप डस ले तो सबसे पहले डॉक्टर के पास जाना चाहिए मगर डॉक्टर तक पहुंचने में समय लगता है तो उतने समय तक कुछ गलतियां आपको भूल कर भी नहीं करना है जैसे की झाड़ फूँक करवाना, कई लोग इन चक्करों में पड़ जाते हैं और अपनी जान गवां बैठते हैं।
सांपों की प्रजाति | Snake Bite Ki Remedy
भारत में 300 से अधिक प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं। इनमें से लगभग 60 प्रजातियां जहरीली होती हैं। अधिकांश मौतें कोब्रा, कॉमन क्रेट (कॉमन करैत), और रसेल वाइपर जैसे सांपों के काटने के कारण होती हैं। इनके दाँत त्रिकोणाकार होते हैं, और अगर किसी ने काटा होता है, तो यह जानकारी आपकी मदद कर सकती है जब आप मेडिकल हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेंगे।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bajaj Electric Scooter – Bajaj का ये चमचमाता स्कूटर देगा Ola S1 Air को टक्कर
इन बातों का रखें ध्यान | Snake Bite Ki Remedy
जिस जगह काटा है, उसे धीरे से साफ करें और न खुद परेशान हों और न ही आपके साथी में घबराहट पैदा होने दें। यह भी हो सकता है कि सांप जहरीला न हो! लेकिन सतर्कता बरतने में कोई लापरवाही न करें और यदि संभाव हो तो नीचे दिए गए सुझावों का पालन करें, जब तक आप एक मेडिकल हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह नहीं प्राप्त करते हैं:
सबसे पहले वह जगह छोड़ दें जहां सांप ने काटा है। यदि सांप अब भी शरीर के उस हिस्से से चिपका हुआ है, तो उसे छुड़ाने के लिए किसी छड़ी जैसी चीज का उपयोग करें.
जिस जगह पर काटा हुआ है, उस जगह के कपड़े को हटा दें। या फिर कोई गहना हो जैसे कि अंगूठियां, पायल, कंगन तो वह भी उतार दें। इसे न करने पर और ज्यादा परेशानी हो सकती है.
WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के अनुसार, अधिकांश जहरीले सांपों के काटने के बाद भी मृत्यु का खतरा तत्काल नहीं होता है। काटे हुए शख्स को ऐसे स्थान पर ले जाने के लिए अस्थायी स्ट्रेचर का उपयोग करें.
जब तक डॉक्टर तक पहुंच नहीं पाते हैं, अगर बहुत दर्द हो रहा है तो पैरासिटामोल दिया जा सकता है, इसका WHO के मुताबिक सुझाव है। उल्टियां हो सकती हैं, इसलिए व्यक्ति को बाएं ओर पलटकर रखें.
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Octopus Ka Video – शख्स के चेहरे को Octopus ने बुरी तरह जकड़ा