Search E-Paper WhatsApp

Smuggling : ट्राली बैग में हो रही थी गांजा की तस्करी,हैदराबाद से बस से दिल्ली जा रहा था गांजा

By
On:

बैतूल -गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । ये दोनों आरोपी बस से ट्राली बैग में गांजा भर कर दिल्ली ले जा रहे थे । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

पत्रकार वार्ता में शाहपुर एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बस मे दो व्यक्ति बैतूल तरफ से ट्राली बैग में अवैध रूप से गांजा भरकर ले जा रहे है । इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई और पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद,एडिशनल एसपी नीरज सोनी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई ।


पुलिस टीम ने बस को रूकवाया जहां जानकारी मिली कि दो लोग ट्राली बैग लेकर बस से उतर गये और कुण्डी गाव की ओर निकल गये है । कुण्डी गाव की ओर जाने पर करीब आधा किलोमीटर जाने पर दो लोग ट्राली बैग लेकर जाते दिखे जिन्होंने पुलिस को आता देख घबराकर भागने का प्रयास करने लगे ।

जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया । आरोपी नीरज पचौरी निवासी फतेहाबाद आगरा और अमन भारद्वाज निवासी यादगारपुर जिला मेरठ के पास दोनो ट्राली बैग को चेक करने पर बैग में मादक पदार्थ गांजा पाया गया । 16 पैकेट में कुल 32 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 32 हजार रूपये का मिला जिसे जप्त एवं सीलबंद किया गया ।

आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया । पूछताछ में आरोपियो द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा हैदराबाद से दिल्ली ले जाना बताया है, उक्त गांजा तस्करी गिरोह के बारे में जानकारी ली जा रही है। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे सिर्फ डिलेवरी करते है और एक डिलेवरी के 25 हजार रुपये मिलते है । बताया जा रहा है कि गैंग
दिल्ली से संचालित हो रही है उन्हें सिर्फ
मोबाईल पर निर्देश मिलते है । गांजा ले ट्रैन से हैदराबाद जाते है और वापस बस से आते थे जिससे पकड़े ना जाये ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. एसएन मुकाती, चौकी प्रभारी भौरा उनि इरफान कुरैशी, उनि एन. के. पाल, आर. प्रवीण, आर. विवेक, आर. प्रवेश एवं आर. मोहित, आर. चालक नितिन की मुख्य भूमिका रही।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News