Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

स्मार्टफोन रियलमी 15 प्रो 5जी नए अंदाज़ में होगा पेश

By
On:

नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी रियलमी अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन रियलमी 15 प्रो 5जी को नए अंदाज़ में पेश करने जा रही है। कंपनी इसका गेम आफ थ्रोन्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रियलमी 15 प्रो 5जी  गेम आफ थ्रोन्स एलई.’ नामक मॉडल मलेशिया के एसआईआरआईएम सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, जिसका मॉडल नंबर आरएमएक्स 5101 स्टैंडर्ड वर्ज़न जैसा ही है। यह खास वेरिएंट किसी भी हार्डवेयर अपग्रेड के साथ नहीं आएगा, बल्कि बदलाव केवल डिज़ाइन और लुक्स में होंगे। इससे साफ है कि इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस वही रहेंगे। फिलहाल यह केवल मलेशिया लॉन्च के लिए अप्रूव हुआ है और बाकी बाजारों के लिए कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इस लिमिटेड एडिशन में कस्टम-थीम्ड डिज़ाइन, गेम आफ थ्रोन्स-प्रेरित यूजर इंटरफेस, स्पेशल कलेक्टेबल्स, स्टिकर्स और खास लिमिटेड एडिशन बॉक्स मिलने की संभावना है। जो लोग इस मशहूर सीरीज़ के फैन हैं, उन्हें फोन देखते ही शो की याद आ सकती है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.8-इंच का अमोलेड डिस्प्ले है, जो 144 एचझेड रिफ्रेश रेट और कमिंग गोरिल्ला ग्लास 7आई प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रेगन 7जेन 4 चिपसेट, 12जीबी तक एलपीडीडीआर4 एक्स रैम और 512जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह एंड्राएड 15 आधारित रियलमी यूआई 6 पर चलता है। कैमरे के मामले में इसमें पीछे 50एमपी सोनी आईएमएक्स 896 प्राइमरी सेंसर और 50एमपी अल्ट्रावाइड लेंस है, जबकि फ्रंट में 50एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इसमें 7,000 एमएएच बैटरी और 80 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News