कार पर आई छोटी-मोटी स्क्रेचेस चुटकियों में होगी गायब, जानिए ये आसान तरीके

By
On:
Follow Us

कार पर आई छोटी-मोटी स्क्रेचेस चुटकियों में होगी गायब, जानिए ये आसान तरीके, गाड़ी पर एक बार खरोंच लग जाए तो बार-बार उसी ओर ध्यान जाता है. गाड़ी की खूबसूरती खराब ना हो, इसलिए लोग गाड़ी पर जरा सी भी खरोंच नहीं देखना चाहते. कई बार तो हजारों रुपये खर्च करके भी खरोंच ठीक करवाते हैं. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि इस समस्या को आप घर पर ही कैसे सुलझा सकते हैं और वो भी बिना कोई पैसा खर्च किए.

ये भी पढ़े- Honda SP125 की दुनिया हिला रही Bajaj की ये धांसू बाइक! दमदार माइलेज के दम पर ग्राहकों को कर रही आकर्षित

कार पर आई छोटी-मोटी स्क्रेचेस चुटकियों में होगी गायब, जानिए ये आसान तरीके

हर कोई अपनी गाड़ी को बहुत संभालकर चलाता है ताकि कहीं कोई खरोंच ना आ जाए. जरा सी स्पीड में कोई गाड़ी निकल जाए तो लोग कहने लगते हैं कि “अरे भाई धीरे चलाओ… गाड़ी लग रही है!” क्योंकि खरोंच पड़ जाए तो हजारों रुपये का चूना लग जाता है. खासकर अगर गाड़ी नई हो तो तो मन और भी ज्यादा खराब होता है.

कई बार तो खरोंच की वजह से झगड़े भी हो जाते हैं. लेकिन अब इतना टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. वैसे तो गाड़ी पर खरोंच लगना बहुत छोटी सी समस्या है, लेकिन बार-बार पैसे खर्च करवाना भी मुमकिन नहीं होता. ऐसे में हम आपको देसी जुगाड़ बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना कोई पैसा खर्च किए खरोंच को दूर कर पाएंगे.

ये भी पढ़े- ऑटो सेक्टर में तहलका मचा रही 7 लाख वाली ये लक्ज़री SUV, पैसा वसूल माइलेज के साथ मिलते है लेटेस्ट फीचर्स

देसी नुस्खे कार की खरोंच को दूर करने में कारगर!

1. सिरका और नारियल का तेल

कार की खरोंच हटाने का सबसे आसान तरीका है सिरका और नारियल के तेल का मिश्रण. दोनों को बराबर मात्रा में मिला लें, अगर तेल जम गया है तो उसे थोड़ा गर्म कर लें. अब इस घोल को रुई की मदद से खरोंच वाली जगह पर लगाएं, देखें कैसे आपकी परेशानी मिनटों में गायब हो जाती है.

2. टूथपेस्ट भी है कारगर!

इस तरीके के अलावा आप और भी चीजें ट्राई कर सकते हैं. मसलन, खरोंच हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले खरोंच वाली जगह को पानी से अच्छी तरह साफ करें. अब उसे किसी साफ कपड़े से पोंछ लें. इसके बाद एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और फिर धीरे-धीरे करके एक या दो बार खरोंच वाली जगह पर रगड़ें. इससे खरोंच आसानी से निकल जाएगी.

3. बेकिंग सोडा भी आएगा काम!

किचन में रखा बेकिंग सोडा भी कार की खरोंच दूर करने में काम आ सकता है. इसके लिए पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को कपड़े की मदद से खरोंच वाली जगह पर अच्छी तरह लगाएं. साथ ही इसे धीरे-धीरे रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें. बेहतर नतीजों के लिए आप चाहें तो इस प्रक्रिया को एक बार फिर से दोहरा सकते हैं.

याद रखें ये तरीके मामूली खरोंचों पर ही कारगर होते हैं. अगर गाड़ी पर गहरी खरोंच है तो किसी अच्छे मैकेनिक से ही गाड़ी को ठीक करवाएं.

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।