Small Brightest Light – आज कल ट्रेवलिंग के शौकीन लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है और एडवेंचर से भरपूर ट्रिप पर लोग अक्सर पहाड़ों जंगलों की ओर निकल पड़ते हैं। ऐसे में कुछ ऐसी चीजें जो हमेशा अपने साथ हमें ट्रिप पर ले जानी चाहिए।
अगर देखा जाए तो ये सब जरुरी इसीलिए भी है क्यूंकि जब भी हम कहीं ट्रिप पर होते हैं तो रात के अँधेरे में हमें रौशनी की जरुरत पड़ती है उसके लिए हम टॉर्च ले जाते हैं। लेकिन इससे सीमित रौशनी मिलती है। लेकिन जब आपको ज्यादा रोशनी की जरूरत हो और ज्यादा एरिया कवर करना हो तो आपका काम इन आम लाइटिंग्स से नहीं होगा।
इस बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए एक ऐसी जोरदार एलईडी लाइटिंग लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आएगी. इसका वजन महज 42 ग्राम है और ये आपकी हथेली में भी फिट हो जाएगी।
ये है वो लाइट | Small Brightest Light
जिस लाइटिंग के बारे में हम बात कर रहे हैं वो असल में अमेजन पर उपलब्ध है और इसका नाम MAGICPALACE COB Small Flashlights 1000 Lumens Mini Keychain Flashlight, Rechargeable 4 Modes Portable Pocket Light इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका छोटा सा साइज जिसकी बदौलत ये आपके पॉकेट में फिट हो सकती है |
साथ ही साथ आप इसे कैराबीनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये लाइटिंग इतनी जोरदार है कि आप अपनी आंखों से इसे एक पल के लिए भी नहीं देख सकते हैं.
खासियत और कीमत | Small Brightest Light
MAGICPALACE COB Small Flashlights को ग्राहक बेहद ही आसानी से कहीं पर भी कैरी कर सकते हैं. इस लाइटिंग की बदौलत आप कई सौ मीटर के एरिया को रोशन कर सकते हैं. इस लाइट में एक अटैच बैटरी होती है जिसकी बदौलत इसे 2-घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है|
इतना ही नहीं ये इमरजेंसी टूल भी है जो बॉटल ओपनर का भी काम करता है साथ ही साथ इसमें एक मैग्नेटिक बेस भी लगा हुआ है जिसकी बदौलत ये किसी भी मेटल सरफेस पर स्टिक किया जा सकता है. इसकी रोशनी 1000 Lumens की है जो तकरीबन 50 LED बल्ब के बराबर हैं |
इस बल्ब की रोशनी का इस्तेमाल इनडोर और आउटडोर दोनों के लिए ही किया जा सकता है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो ये 399 रुपये में खरीदी जा सकती है।