Sloth Ka Video – माँ से बिछड़े बच्चे को फोटोग्राफर ने मिलवाया, मिलते ही लगाया गले  

By
On:
Follow Us

Sloth Ka Videoजंगल की दुनिया कई सरे रहस्यों और जंगली जानवरों से भरी हुई है इन्ही रहस्यों और जंगली जानवर के दीदार को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अपने कैमरे में कैद करने के लिए प्रकृति की गोद में जाते हैं। जहाँ उन्हें हर कदम पर ही नए चैलेंज का सामना करना पड़ता है।

लेकिन फोटोग्राफर अपने काम से पहले प्राथमिकता इंसानियत को देता है ऐसा कुछ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है  जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक फोटोग्राफर एक बिछड़े हुए जानवर के बच्चे को उसकी माँ से मिलवाता है। 

माँ से मिला बिछड़ा हुआ बच्चा | Sloth Ka Video 

जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है की कैसे एक आदमी पेड़ से गिरे हुए एक बच्चे को उठाता है। वह धीरे से बच्चे को उठाकर उसे उसकी माँ को सौंप देता है जो सूंड से चिपकी जाती है।

https://twitter.com/TheWorldOfFunny/status/1638217087377088518?s=20

अपनी कृतज्ञता के एक इशारे के रूप में, वह अपना हाथ उस आदमी की ओर बढ़ाती है जैसे कि उससे हाथ मिलाने की कोशिश कर रही हो। वह आदमी धीरे से उसके हाथ को छूता है और फिर माँ और बच्चे की ओर हाथ हिलाता है। ये पल देखकर लगा कि वो उसे धन्यवाद कहना चाहती हो। ये वीडियो अपने आप में दिल को छू लेने वाला है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Sloth Ka Video 

इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर @TheWorldOfFunny ने अपने हैंडल से शेयर किया है। वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि फ़ोटोग्राफ़र वास्तव में केयरिंग है, और मां भी बहुत दयालु है। वीडियो देखने के सभी लोगों ने युवक की इस कार्य को लेकर सराहना की है। 

Source – Internet 

4 thoughts on “Sloth Ka Video – माँ से बिछड़े बच्चे को फोटोग्राफर ने मिलवाया, मिलते ही लगाया गले  ”

Leave a Comment