Skin Care Tips – दमकती त्वचा के लिए इस्तेमाल करें कच्चा दूध 

By
On:
Follow Us

दो चीजों के साथ मिलाकर लगाने से आएगा निखार

Skin Care Tipsआज कल के सोशल मीडिया के दौर में फोटो और सेल्फी का जमाना है जहाँ सभी को अपने क्लियर और परफेक्ट पिक्चर चाहिए। इसके लिए सबसे जरूरी है चेहरे पर निखार और इस निखार के लिए आपको स्किन केयर रूटीन का पालन करना होगा। इसके लिए ऐसे तो मार्केट में महंगे महंगे कॉस्मेटिक आते हैं मगर आप घर की रसोई में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप दमकती त्वचा पा सकते हैं। 

घर पर तैयार करें नेचुरल फेस पैक | Skin Care Tips 

आज हम आपको घर में मौजूद नेचुरल चीजों को इस्तेमाल करते हुए फेस पैक तैयार कर सकते हैं, और इन फेस पैक की जो सबसे बढ़ी खासियत होगी वो ये होगी की इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा। 

शहद-केला-कच्चा दूध फेस पैक

केला जिसमें उच्च मात्रा में पोटेशियम, विटामिन सी और ई और शहद होता है, ये सभी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं. दूध डेड स्किन सेल्स को धीरे-धीरे हटाने में मदद करता है. केले के फेस पैक का उपयोग हर तरह की स्किन के लिए किया जा सकता है. 

  1. फेस पैक बनाने के लिए 1 केला, कच्चा दूध और शहद मिलाएं.
  2. इस पेस्ट में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
  3. इसे 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से धोलें. 

छाछ का फेस पैक | Skin Care Tips

छाछ में अद्भुत एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, और इस फेस मास्क का हर रोज इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग और शाइनी हो सकती है.

  1. इस पैक को बनाने के लिए एक बड़े कटोरे में 1/2 कप छाछ लें.
  2. इसे दही के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं.
  3. इसे एक घंटे तक लगा रहने दें.
  4. 1 घंटे बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें.

बेसन और हल्दी का फेस पैक

बेसन, प्रोटीन, फाइबर और कार्ब्स से भरपूर होता है और काले धब्बे, मुँहासे और एंटी-एजिंग सहित स्किन की कई समस्याओं को निपटाने में अहम भूमिका निभाता है. इसके अलावा, हल्दी त्वचा में निखार लाने में मदद करती है.

  1. इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और दही लेकर पेस्ट बना लें.
  2. पेस्ट को अपनी त्वचा पर समान रूप से लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.
  3. जब पेस्ट सूख जाए तो अपना चेहरा धो लें.
  4. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला सकते हैं.

मिल्क पाउडर फेस पैक | Skin Care Tips

दही और नींबू के रस वाला मिल्क पाउडर फेस पैक काले दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. कॉम्बो स्किन वाले लोगों के लिए ये फेस पैक परफेक्ट है. फेस को क्लीन करने और दाग-धब्बों को हटाने के लिए इस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. एक चम्मच दूध पाउडर लें और इसमें दो चम्मच दही मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें.
  2. इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं.(अगर किसी की स्किन को नींबू सूट नहीं करता है तो पहले इसे टैस्ट जरूर कर लें)
  3. इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 – 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
  4. इसे नॉर्मल पानी से धो लें.

पपीता -शहद फेस पैक

पपीता एक बेहतरीन फल है जो दाग-धब्बों को दूर करने और स्किन को क्लियर और बेदाग बनाने में आपकी मदद कर सकता है. इसमें ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं जो स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं जिससे आपकी स्किन कोमल हो जाती है.  इसके साथ शहद को मिलाकर स्किन पर लगाना आपके फेस को एक अलग ही ग्लो देगा. 

  1. इस पैक को बनाने के लिए एक बड़े कटोरे में आधा पपीता लें.
  2. इसमें 2 बड़े चम्मच शहद मिलाएं और इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें.
  3. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं.
  4. 15 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें.
Source – Internet  
Disclaimer :- आपने जो यहाँ ऊपर खबर पढ़ी वो सिर्फ जानकारी मात्र है, और सामान्य है किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले और इसे अपने जीवन में उपयोग में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेलें।  

Leave a Comment