Skin Care Routine – मिनटों में पाए चमकता चेहरा, फॉलो करें ये टिप्स  

By
On:
Follow Us

Skin Care Routineभीषण गर्मी के मौसम में जब भी हम किसी काम से बाहर निकलते हैं तो चाहे हम खुद को कितना ही कवर कर लें हमारी त्वचा पर हमें इसका असर देखने मिलता ही है। ऐसे में हमें चाहिए की हम एक ऐसा स्किन केयर रूटीन फॉलो करें जिससे की हमारी त्वचा हर दम चमकती रहे। ऐसा ही स्किन केयर रूटीन आप कोरियन स्किन केयर रूटीन (Korean Skin Care Routine) को मान सकते हैं |

कोरियन ग्लास स्किन (Glass Skin) के क्रेज के बीच अब ये स्किन केयर रूटीन (Skincare Routine) भी महिलाओं की पसंद बनता जा रहा है. उसकी वजह है इस स्किन केयर रूटीन का आसान होना और कम समय में कोरियन महिलाओं जैसी खिली निखरी स्किन देना। 

इन 8 स्टेप्स को करें फॉलो | Skin Care Routine 

Step 1 : सबसे पहले फेस वॉश
सबसे पहले चेहरे को धोएं, हाथ में कोई भी माइल्ड फेस वॉश लें और हल्के हाथ से स्किन को वॉश करें. ताकि स्किन को स्ट्रेस न हो और गंदगी निकल जाए.

Step 2 : अब लगाएं टोनर
स्किन का अतिरिक्त पानी सुखा कर अब हाथों से टैप करते हुए या फिर रूई की मदद से टोनर लगाएं. इससे  स्किन पीएच हमेशा बैलेंस रहेगा.

Step 3 : टोनर के बाद एसेंस की बारी
किसी भी तरह के एसेंस सीरम के इस्तेमाल का कोरियन स्किन केयर रूटीन में खास महत्व है. ये स्किन को हाइड्रेट रखते हैं. एसेंस को भी आराम से स्किन पर अप्लाई करें.

Step 4 : एंपाउल है जरूरी
कोरियन स्किन केयर में एंपाउल का यूज जरूरी होता है. ये एक्टिव हाई कन्सनट्रेशन वाला लिक्विड होता है. जिसे ड्रॉपर की मदद से लगाया जाता है. फिर हाथ से स्किन पर फैलाया जाता है.

Step 5 : अब लगाएं सीरम
जब एंपाउल पूरी तरह स्किन में एब्जॉर्ब हो जाए तब स्किन पर अपना पसंदीदा स्किन सीरम लगाएं जो आपकी स्किन को एंटी एजिंग से बचाने में मददगार होगा.

Step 6 : आई क्रीम न भूलें
पूरे चेहरे की फिक्र के साथ अंडर आई पोरशन को मिस न करें. इसकी अलग से आई फ्रेंडली क्रीम आती है. उसे ही यूज करें.

Step 7 : मॉइश्चराइजर लगाएं.
पूरी प्रोसेस होने के बाद स्किन पर हल्के हाथ से मॉइश्चराइजर लगाते जाएं. ऐसा करने से स्किन की नमी और बाकी चीजों के गुण स्किन में लॉक हो जाएंगे.

Step 8 : सनस्क्रीन का प्रोटेक्शन
धूप की सख्ती आपकी ये पूरी मेहनत को बर्बाद कर सकती है. इसलिए पूरी प्रोसेस के बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

Source – Internet 

Leave a Comment