Skin Care:आजकल लोग अपनी स्किन को निखारने के लिए महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं। लेकिन कुछ दिनों बाद इनका असर कम हो जाता है और स्किन पहले जैसी ही दिखने लगती है। ऐसे में अगर आप बिना ज्यादा खर्च किए नैचुरल ग्लो चाहते हैं, तो घर पर किया जाने वाला कॉफी फेशियल आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। हफ्ते में एक या दो बार यह फेशियल करने से चेहरे पर ताजगी और चमक दोनों आती है।
घर पर कॉफी फेशियल क्यों है खास
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को डलनेस, टैनिंग और गंदगी से बचाते हैं। यह चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ाती है, जिससे स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है। दही, गुलाबजल, शक्कर और गेहूं के आटे जैसे घरेलू चीज़ों के साथ कॉफी मिलाकर फेशियल करने से स्किन को डीप क्लीनिंग, एक्सफोलिएशन और पोषण तीनों मिल जाते हैं।
कॉफी फेशियल स्टेप 1 – स्किन की डीप क्लीनिंग
पहला स्टेप घर पर बनाना बहुत आसान है। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर और दो चम्मच दही मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। दही स्किन को मॉइस्चर देता है और कॉफी गंदगी हटाकर चेहरे को साफ बनाती है। 5 मिनट मसाज करके इसे सूखने दें और फिर पानी से धो लें। आपका चेहरा तुरंत फ्रेश दिखने लगेगा।
कॉफी फेशियल स्टेप 2 – स्क्रबिंग से ग्लो बढ़ाएं
दूसरे स्टेप में एक चम्मच कॉफी, एक चम्मच चीनी और थोड़ा गुलाबजल या जैतून का तेल मिला लें। यह एक बेहतरीन स्क्रब तैयार करेगा। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। चीनी डेड स्किन हटाती है और गुलाबजल स्किन को शांत करता है। ध्यान रखें कि स्क्रबिंग करते समय ज्यादा जोर न लगाएं। इससे टैनिंग भी कम होती है और स्किन मुलायम हो जाती है।
Read Also:लाड़ली बहना योजना: आज बहनों के खातों में आएंगे ₹1,857 करोड़, CM मोहन यादव जारी करेंगे 31वीं किस्त
कॉफी फेशियल स्टेप 3 – फेस पैक से मिलती है निखार
कॉफी फेशियल का तीसरा और आखिरी स्टेप फेस पैक है। इसके लिए कॉफी पाउडर में थोड़ा गेहूं का आटा मिलाएं और गुलाबजल डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। यह स्किन को टाइट करता है, ऑयल कंट्रोल करता है और चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है। जब पैक सूख जाए, तो सादा पानी से धो लें।





