बैतूल से महुपानी 25 किमी. तक जाएगी रैली, केंद्रीय राज्यमंत्री ने हरी झंडी देकर किया रवाना
Skating Tricolor Tour – बैतूल – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने बैतूल से महुपानी तक 25 किमी. तक स्केटिंग तिरंगा यात्रा निकाली । इस तिरंगा यात्रा में 3 साल से लेकर 18 साल तक के विद्यार्थी शामिल हुए। यात्रा को राज्यमंत्री डीडी उइके ने हरी झंडी देकर रवाना किया। यात्रा रवाना होने से पहले देश भक्ति गीतों के साथ शहर भरी घूमी। इस दौरान सभी अपने-अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। लोगों ने स्केटिंग तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा का स्वागत किया।
स्केटिंग तिरंगा यात्रा में 110 बच्चे हुए शामिल | Skating Tricolor Tour
बैतूल में आज प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर स्कूली बच्चों की स्केटिंग तिरंगा यात्रा निकाली गई ।यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने किया। इस यात्रा में अलग-अलग स्कूलों के 110 बच्चे शामिल हुए। स्केटिंग करते इन बच्चों में 3 साल से 18 साल तक के बच्चे शामिल थे। सिर पर लगे हेलमेट में भी तिरंगा हाथ में भी तिरंगा का यह नजारा मनमोहक था।
महुपानी में होगा यात्रा का समापन
आयोजन को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला का कहना है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का आव्हान किया है और स्वतंत्रता दिवस 77 वी वर्षगांठ को लेकर स्केटिंग तिरंगा यात्रा निकाली गई है। इस यात्रा में 110 बच्चे शामिल हुए हैं और 25 किलोमीटर तक यह यात्रा चलेगी और इसका समापन महुपानी में होगा।
देखते ही बन रही थी बच्चों की खुशी | Skating Tricolor Tour
स्केटिंग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए बच्चों की भी खुशी का ठिकाना नहीं था। छात्र प्रियंक शिवहरे का कहना है कि 24 किलोमीटर की स्केटिंग तिरंगा यात्रा है इसमें शामिल होकर अच्छा लग रहा है स्कूल में हमको स्केटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। बच्चों का कहना है कि पहली बार इतनी लंबी यात्रा के आयोजन में शामिल हो रहे हैं इससे उनमें हर्ष व्याप्त है। छात्र रियांक शिवहरे एवं प्रियंक का कहना है कि 24 किलोमीटर की स्केटिंग तिरंगा यात्रा है इसमें शामिल होकर अच्छा लग रहा है स्कूल में हमको स्केटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है।

इनका कहना…
स्केटिंग रैली बैतूल से 25 किलोमीटर दूर महूपानी तक जाएगी। इसमें 3 साल से लेकर अंडर-18 तक के बच्चे शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभार पर यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।
अंजली साहू, स्केटिंग कोच
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का आव्हान किया है और स्वतंत्रता दिवस 77 वीं वर्षगांठ को लेकर स्केटिंग तिरंगा यात्रा निकाली गई है। इस यात्रा में 110 बच्चे शामिल हुए हैं और 25 किलोमीटर तक यह यात्रा चलेगी।
आदित्य बबला शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष, बैतूल
इस राष्ट्र ध्वज के लिए हमारे पूर्वजों ने अपना सर्वत्र न्यौछावर किया है उनके इस त्याग बलिदान को लेकर ही आजादी मिली है। जन-जन में देशभक्ति की अलग जगाने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।