Viral Video – स्केटिंग करते इस डॉग का वीडियो जमकर हुआ वायरल, देख डॉग के फैन हुए लोग,
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों की फनी और मजेदार वीडियो वायरल होती रहती हैं। लोग पशु-पक्षियों के वीडियो को पसंद करते हैं। वहीं, बात डॉग्स की करें तो इनके तमाम वीडियो लोगों को बहुत आकर्षित करते हैं। कई बार इनके वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकती तो कई बार लोग भावुक हो जाते हैं। दुनिया भर में सैकड़ों लोग डॉग्स को अपने घरों में पालते हैं। वहीं, बहुत से स्ट्रे डॉग्स सड़कों पर मस्ती करते हैं। दोनों की वीडियो लोगों को मजेदार लगती है।
और ये भी पढ़े : Vivo X100 Series: iPhone 15 Pro को टक्कर देने आ गया है यह स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
डॉग की स्केटिंग –
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही डॉग का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉग किस तरह शानदार तरीके से सड़क पर स्केटिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो की शुरुआत में एक ब्राउन कलर का डॉग सड़क पर एक स्केटर बोर्ड के ऊपर अपने चारों पैर रखकर बड़े ही मस्ती में स्केटिंग कर रहा है। किसी ट्रेन स्टेटर की तरह बढ़िया आसानी से एक छोर से दूसरे छोड़ जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
और ये भी पढ़े : Discount on Room Heater: ये शानदार Room Heater में मिल रहा हैं,भारी डिस्काउंट आज ही ख़रीदे,
डॉग का वीडियो हुआ वायरल–
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘बूटेनगीबिडेन’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। खबर फाइल किए जाने तक इस वीडियो पर 2.6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 55 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 13 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं।
और ये भी पढ़े : Online Booking Trick: अब आसानी से इस App से हो जाएगी ट्रैन टिकट कंफर्म, जानिए ट्रिक
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये कितना प्यारा और समझदार डॉग है।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही प्यारा वीडियो।’