Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शादी का विज्ञापन देने के लिए कुंवारे लड़के ने अपनाया अनोखा तरीका, वायरल वीडियो बना लोगो के हंसी पात्र

By
On:

शादी का विज्ञापन देने के लिए कुंवारे लड़के ने अपनाया अनोखा तरीका, वायरल वीडियो बना लोगो के हंसी पात्र। शादी के लिए जीवनसाथी ढूंढने का तरीका हर किसी का अलग होता है. कुछ लोग शादी वेबसाइट्स की मदद लेते हैं, तो कुछ के लिए रिश्तेदार रिश्ता लेकर आते हैं. लेकिन कुछ लोग इन सब रास्तों से हटकर कुछ अलग ही करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

ये भी पढ़े- Viral Video: देश में गर्मी का कहर! महिला ने धूप में ही तल डाली मछली, लोग बोले – “हाय गर्मी”

वीडियो में एक लड़का दूल्हे के कपड़ों में खड़ा है और उसके हाथ में एक पोस्टर है. इस पोस्टर को देखकर लड़कियों से लेकर लड़कों और पुलिस वालों तक सभी हंस रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला वीडियो बना रहा है.

शादी के लिए युवक ने अपनाया अनोखा तरीका, जो बना लोगो के हंसी पात्र

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत में समझ नहीं आता कि आखिर मामला क्या है? असल में, शुरुआत में एक पुलिस वाला अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा होता है. यहां तक ​​कि स्कूल जा रही छोटी बच्चियां भी मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं. बाइक सवार भी हंसते हुए गुजर रहे हैं. एक ऑटो के पीछे से एक छोटी बच्ची झांकती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा, ऑटो में गुजर रहीं महिलाएं भी गौर से देखती हैं. पास में खड़ा एक शख्स भी वीडियो बना रहा है. इसके बाद ही असलियत सामने आती है.

ये भी पढ़े- छात्र ने शिक्षक के प्रति लिखा प्यार भरा निबंध! इंटरनेट पर वायरल हो रही छात्र की उत्तरपुस्तिका

देखे वीडियो-

असल में, दूल्हे के कपड़ों में एक लड़का खड़ा है. उसके हाथ में एक पोस्टर है. उस पोस्टर पर लिखा है, ‘सर, मुझे शादी का शौक नहीं है… मुझे इस बात का बुरा लगता है कि मेरी वजह से किसी की बेटी अभी भी कुंवारी है.’ इस लड़के का नाम विशाल है, जो एक यूट्यूबर है. विशाल के सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. विशाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @poppervishalofficial से ये वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस पर सैकड़ों कमेंट्स भी आ चुके हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News