Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जल्द सारी गाड़िओ का सफाया करने आ रही नई Simple One E-Scooter, भारत में प्रोडक्शन हुआ शुरू,

By
On:

Simple One E-Scooter Launched Soon In India: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करने के लिए 23 मई 2023 को स्केड्यूल किया है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तमिलनाडु में बनी फैक्ट्री से रोल आउट होना भी शुरू हो गए हैं और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में Ather 450X एक्स और Ola S1 से राइवल करेगा।

यह भी पढ़े – Hero Splendor Plus Xtec के इस डार्क लुक पर फ़िदा हुए लोग, महंगी बाइक्स को दे रही टक्कर, जानें कीमत,

Simple One E-Scooter Price

2021 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ने अनाउंसमेंट करी थी (एक्स-शोरूम) बेंगलुरु की कीमत अपने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जो की 1.10 लाख बताई गई थी।

लेकिन जो इस Simple One E-Scooter का फाइनल प्राइस होगा वह जब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 मई को लॉन्च होगा उस दिन फाइनल प्राइस पता लगेगा, लेकिन एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1लाख से 1.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़े – भारत में लॉन्च हुई Yezdi Roadster बाइक, देखिये पूरा रिव्यु और जानिए कीमत,

300km of impressive Range

इस Simple One E-Scooter का जो प्रोटोटाइप मॉडल दिखाया गया था 2021 में, उसमें 4.8kWh का बैटरी पैक दिखाया गया था और 4.5kW की मोटर भी लगी हुई थी।

बाद में ब्रांड ने इस चीज की अनाउंसमेंट भी करी थी कि, थर्ड पार्टी बैटरी पैक का भी ऑप्शन दिया जाएगा एडिशनल रेंज के लिए और जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्लेम रेंज है वह 300 किलोमीटर तक बताई जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “जल्द सारी गाड़िओ का सफाया करने आ रही नई Simple One E-Scooter, भारत में प्रोडक्शन हुआ शुरू,”

  1. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News