Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड का नियम, ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे, Airtel, Jio, Vi यूजर्स

By
On:

1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड का नियम, ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे, Airtel, Jio, Vi यूजर्स, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (Mobile Number Portability – MNP) करवाने का नियम बदलने जा रहा है. अब सिम चोरी होने या खो जाने पर 7 दिन तक आपको नई सिम नहीं मिल पाएगी. पहले ऐसा कोई नियम नहीं था और आप तुरंत दूसरी सिम पर अपना वही नंबर ले लिया करते थे. लेकिन अब ये सब बदलने जा रहा है.

ये भी पढ़े- अब आप घर बैठे मिनटों में चेंज कर सकते है 10वीं और 12वीं की मार्कशीट में गलती, जाने प्रक्रिया

दरअसल, ट्राई (TRAI) सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव कर रहा है. अब एक बार फिर सिम कार्ड से जुड़ा नियम बदलने जा रहा है. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम को बदलने का फैसला किया गया है. ये नियम ट्राई द्वारा सिम स्वैप फ्रॉड (SIM Swap Fraud) रोकने के लिए लागू किया गया है.

असल में क्या बदलाव हुआ है?

सिम कार्ड चोरी होने या खो जाने पर अब आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. पहले सिम कार्ड चोरी या खो जाने पर आप तुरंत स्टोर से सिम कार्ड ले लिया करते थे. लेकिन अब इसकी लॉकिंग अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा, इसके बाद ही यूजर्स को नई सिम मिलेगी. यानी MNP नियम में बदलाव के बाद लागू की गई इस व्यवस्था में आपको यह सिम अगले सात दिन बाद ही मिलेगी.

ये भी पढ़े- विवाह का पहला निमंत्रण पत्र भगवान को ही क्यों दिया जाता है? आइये जानते है…

ये फैसला क्यों लिया गया?

दरअसल ये फैसला ट्राई द्वारा लिया गया था. ये फैसला धोखाधड़ी और जालसाजी रोकने के लिए लिया गया था. कई मामलों में सामने आया था कि सिम कार्ड चोरी होने के बाद उसी नंबर को दूसरी सिम पर एक्टिव कर लिया जाता था. इसके बाद कोई न कोई घटना को अंजाम दिया जाता था. अब ऐसे ही ऑनलाइन फर्जीवाड़े की घटनाओं को रोकने के मकसद से ये फैसला लिया गया. मार्च में ट्राई द्वारा इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था.

सिम स्वैपिंग क्या है?

सिम स्वैपिंग का सीधा सा मतलब है, किसी दूसरे सिम पर आपका वही नंबर एक्टिव करवा लेना. अब ऐसे मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं जब किसी दूसरे सिम पर वही नंबर प्राप्त कर लिया जाता है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ही सिम स्वैपिंग की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया.

For Feedback - feedback@example.com

7 thoughts on “1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड का नियम, ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे, Airtel, Jio, Vi यूजर्स”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News