Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Silver Rate Today: चांदी में ऐतिहासिक उछाल, एक ही दिन में ₹17,145 की तेजी, भाव ₹2.40 लाख के पार

By
On:

Silver Rate Today: चांदी की कीमतों ने निवेशकों को चौंका दिया है। MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी में एक ही दिन में ₹17,145 यानी 7.66% की जोरदार तेजी देखने को मिली। इस उछाल के बाद चांदी का भाव ₹2,40,935 प्रति किलो तक पहुंच गया। यह चांदी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी एकदिनी छलांगों में से एक मानी जा रही है।

2025 में चांदी ने दिया बंपर रिटर्न

साल 2025 में चांदी निवेशकों के लिए सोने से भी ज्यादा चमकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में अब तक 158% की तेजी आई है, जबकि भारत में स्पॉट सिल्वर के दाम करीब 170% तक उछल चुके हैं। यही वजह है कि चांदी को अब दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने वाली कीमती धातुओं में गिना जा रहा है।

चांदी के दाम क्यों उड़ान भर रहे हैं?

चांदी की कीमतों में उछाल के पीछे सबसे बड़ी वजह है डिमांड और सप्लाई का भारी असंतुलन। एक तरफ खदानों से उत्पादन सीमित है, वहीं दूसरी तरफ मांग लगातार बढ़ती जा रही है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), सेमीकंडक्टर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में चांदी की खपत तेजी से बढ़ी है, जिससे बाजार में किल्लत पैदा हो गई है।

इंडस्ट्रियल डिमांड बना सबसे बड़ा गेमचेंजर

आज चांदी सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं रही। सोलर एनर्जी, 5G-एआई टेक्नोलॉजी, EV बैटरी और क्लीन-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर में चांदी एक जरूरी धातु बन चुकी है। जैसे-जैसे ये सेक्टर आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड सप्लाई से आगे निकलती जा रही है, जो कीमतों को और ऊपर धकेल रही है।

Read Also:Salman Khan House Security Increased: बर्थडे से पहले सलमान खान के घर बढ़ी सुरक्षा, वीडियो हुआ वायरल

फेड रेट कट और गोल्ड-सिल्वर रेशियो का असर

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 2026 में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी चांदी की तेजी को सपोर्ट कर रही है। कम ब्याज दरों में कीमती धातुओं में निवेश बढ़ता है। इसके अलावा, मौजूदा गोल्ड-सिल्वर रेशियो करीब 60 पर आ गया है, जबकि ऐतिहासिक औसत 90 के आसपास रहा है। इसका मतलब है कि चांदी अभी भी सोने के मुकाबले मजबूत स्थिति में है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News