Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shweta Tiwari Video – बेशरम रंग पर Shweta Tiwari के डांस मूव्स, देख कर सब हुए हैरान  

By
On:

Shweta Tiwari Video – श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। टीवी इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण उनके हर घर में फेन्स हैं। भले आज के समय में श्वेता तिवारी की उम्र 42 की  हो गई है। लेकिन फिर भी आज वो अपनी दिलकश अदाओं से दूसरी एक्ट्रेसेज़ को कड़ी टक्कर देती हैं।

श्वेता तिवारी सोशल मीडिया(Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए कई अपडेट शेयर करती रहती हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो(Video) फिर सुर्खियां बटोर रहा है जिसमे श्वेता(Shweta) ने पठान(Pathaan) फिल्म के गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं। 

Also Read – देखें Video – शख्स ने पलटी बोरी अंदर से निकले सैकड़ों सांप, वीडियो देख रह जाएंगे दंग  

दीपिका पादुकोण के इस पर किया डांस(Shweta Tiwari Video)

इन दिनों फिल्म पठान का गाना ‘बेशरम रंग’(Besharam Rang) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस गाने में दीपिका ने अपना जलवा दिखाया और अब इसी गाने पर श्वेता तिवारी ने अपना अंदाज दिखाया है। इस वीडियो में श्‍वेता बाथरोब पहनकर झूमती नजर आ रही है, ऐसे में वह बाथरूम में एंट्री लेती हैं और अगले ही पल येलो कलर के पैंट-सूट में नजर आती है।

कैप्शन में उन्होंने लिखा- जब वो मुझसे 1000 बार पूछते हैं कि आपको तैयार होने में क‍ितना टाइम लगेगा, मैं कुछ ऐसे तैयार हो जाती हूं। श्वेता का अवतार देखकर हर कोई हैरान है।

Also Read – Knowledge About Bats – चमगादड़ नहीं कहलाते पक्षी, ऐसे तथ्य जो उड़ा देंगे होश  

‘कसौटी जिंदगी की’ से शुरू किया करियर(Shweta Tiwari Video) 

एक्ट्रेस ने ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में अदाकारा ने प्रेरणा का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस ने प्रेरणा बनकर कई सालों तक पर्दे पर राज किया। हालांकि कुछ वक्त के लिए टीवी इंडस्ट्री से दूर भी हो गई थी, लेकिन अब एक बार फिर उनकी वापसी हो चुकी है।

इस समय कर रही हैं ये काम(Shweta Tiwari Video) 

श्‍वेता इन दिनों जी टीवी के शो ‘अपराजिता’ में नजर आ रही हैं। श्‍वेता के इस शो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। यह शो एक मां की कहानी है, जिनकी तीन बेटियां हैं और जो अपनी बेटियों को जिंदगी के उतार-चढ़ाव भरे सफर के लिए तैयार कर रही हैं। एक्ट्रेस के अलावा इस शो में जाने-माने एक्टर मानव गोहिल भी नजर आ रहे हैं, जो अक्षय का रोल निभा रहे हैं।

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Shweta Tiwari Video – बेशरम रंग पर Shweta Tiwari के डांस मूव्स, देख कर सब हुए हैरान  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News