हर लुक में यंगस्टर्स को टक्कर देती हैं 40 साल की Shweta Tiwari फिर चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न 

कई लोगों की बन गई हैं इंस्पिरेशन 

Shweta Tiwari – अक्सर महिलाएं जब 40 की उम्र के करीब पहुंचती हैं, तो वे केवल साड़ी या कुछ चुनिंदा कपड़ों तक ही खुद को सीमित कर लेती हैं। इस उम्र में महिलाएं अपने कपड़ों के साथ ज्यादा प्रयोग करना पसंद नहीं करतीं। यह हमारी सामाजिक सोच का परिणाम है, जहां महिलाएं समाज की राय या शरीर के आकार के मुद्दों के कारण केवल साड़ी और ड्रेस में ही नजर आती हैं। साड़ी या ड्रेस में कोई कमी नहीं है, अगर आप इनमें सहज और आरामदायक महसूस करती हैं तो! इन्हें पहनना आपकी पसंद होनी चाहिए, मजबूरी नहीं। लेकिन अगर आपको स्टाइलिंग पसंद है और कपड़ों के साथ मिक्स एंड मैच करना अच्छा लगता है, तो आप बिना किसी की परवाह किए श्वेता तिवारी से प्रेरणा ले सकती हैं। श्वेता की उम्र लगभग 43 साल है, लेकिन उनकी स्टाइल और फैशन का जलवा यंग लड़कियों को भी ईर्ष्या करा देता है। तो आज हम आपको श्वेता के कुछ बेहतरीन लुक्स दिखाते हैं।

इस काले रंग की इंडो-वेस्टर्न ट्रांसपेरेंट ड्रेस में श्वेता बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। हाई हील बूट्स उनके लुक को और भी शानदार बना रहे हैं। आप भी उनकी तरह यह स्टाइल अपना सकती हैं। (Shweta Tiwari)

इस टू-पीस कोऑर्ड सेट में श्वेता का लुक बिल्कुल बॉस लेडी जैसा है। आप भी इस तरह की ड्रेसिंग कर सकती हैं। खुले बाल, मिनिमल मेकअप और जूलरी इस लुक को पूरा कर देंगे।

इस लाल रंग के पोल्का डॉट ड्रेस में श्वेता(Shweta Tiwari) एक कॉलेज जाने वाली लड़की जैसी दिख रही हैं। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो आप भी यह लुक अपना सकती हैं।

अगर आप इंडियन टच चाहती हैं, तो श्वेता की तरह सिक्विन शिमर साड़ी पहनकर किसी भी पार्टी की शोभा बढ़ा सकती हैं।

Source Internet  

1 thought on “हर लुक में यंगस्टर्स को टक्कर देती हैं 40 साल की Shweta Tiwari फिर चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न ”

Comments are closed.