Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शुभमन गिल पर जडेजा-राहुल की ‘सारा’ को लेकर चुटकी, वायरल हुआ लंदन इवेंट का वीडियो

By
On:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने हाल ही में लंदन में अपनी संस्था 'यूवीकैन फाउंडेशन' के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मौके पर भारतीय टेस्ट टीम और पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत को सारा तेंदुलकर के नाम पर शुभमन गिल से मजे लेते देखा जा रहा है।

पंत-जडेजा ने लिए शुभमन से मजे

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सचिन तेंदुलकर और उनका परिवार एक साथ बैठे दिख रहे हैं। उनके साथ भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी भी बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में जडेजा और पंत को शुभमन गिल की चुटकी लेते देखा जा सकता है। वहां, सचिन की पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी बैठी नजर आती हैं। इस मजाक में केएल राहुल भी शामिल हो जाते हैं और हंसते नजर आते हैं। 

एक साथ दिखे थे सारा-शुभमन

युवराज सिंह के चैरिटी कार्यक्रम में गिल और सारा को एक साथ देखा गया था। सोशल मीडिया इसकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। दोनों के एक साथ होने से चर्चा का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया, क्योंकि लंबे समय से इन दोनों के डेट करने की चर्चा रही है। हालांकि, दोनों की तरफ से अब तक उनके रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News