Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shubman Gill flop in Vijay Hazare Trophy: शुभमन गिल की फॉर्म बनी चिंता, विजय हजारे ट्रॉफी में भी फ्लॉप शो जारी

By
On:

Shubman Gill flop in Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म संकट से गुजर रहे हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार नाकाम हो रहे गिल से उम्मीद थी कि वे घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ाने वाला है।

विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं चला गिल का बल्ला

विजय हजारे ट्रॉफी के छठे राउंड में पंजाब और गोवा के मुकाबले में शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे। जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गिल सिर्फ 12 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एक ढीला शॉट खेलते हुए वे विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। इस पारी में उन्होंने दो चौके जरूर लगाए, लेकिन बड़ी पारी खेलने में फिर नाकाम रहे।

लगातार 23 पारियों से अर्धशतक का सूखा

शुभमन गिल का यह फ्लॉप शो कोई नया नहीं है। आंकड़ों पर नजर डालें तो गिल लगातार 23 व्हाइट बॉल पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 वनडे, 15 टी20 इंटरनेशनल और अब एक विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेला है। फरवरी 2025 के बाद से उनकी फॉर्म लगातार गिरती नजर आ रही है, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुकी है।

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बढ़ी टेंशन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म ने चयनकर्ताओं और फैंस दोनों को चिंता में डाल दिया है। उम्मीद थी कि घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाकर गिल आत्मविश्वास हासिल करेंगे, लेकिन पहले ही मैच में फ्लॉप होने से सवाल और गहरे हो गए हैं। अब माना जा रहा है कि वे मुंबई के खिलाफ अगला विजय हजारे मैच खेल सकते हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा

गोवा के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद शुभमन गिल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। कुछ फैंस ने उन्हें “फ्लैट ट्रैक बुली” तक कह दिया, तो कुछ ने सवाल उठाए कि वे साधारण गेंदबाजों का भी सामना नहीं कर पा रहे हैं। कप्तान होने के नाते उन पर दबाव और ज्यादा बढ़ गया है।

Raed Also:Hepatitis A Symptoms: केरल में तेजी से फैल रहा है हेपेटाइटिस A, जानिए कैसे फैलता है ये बीमारी, क्या हैं लक्षण और कैसे करें बचाव

श्रेयस अय्यर की वापसी से मिली राहत

जहां गिल फ्लॉप रहे, वहीं श्रेयस अय्यर ने दमदार वापसी कर सबका ध्यान खींचा। मुंबई की ओर से खेलते हुए अय्यर ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 53 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाकर उन्होंने दिखा दिया कि न्यूजीलैंड सीरीज में वे बड़ा रोल निभा सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News