Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शुभमन गिल: गावस्कर‑स्मिथ से आगे, 95 साल पुराने ब्रैडमैन रिकॉर्ड की ओर बढ़ते कदम

By
On:

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है और इस युवा टीम के पास आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबर करने का बेहतरीन मौका है। सीरीज की शुरुआत से पहले हर किसी ने शुभमन गिल की अगुआई वाली इस टीम को कम आंका था, लेकिन अब तक इस टीम ने इंग्लैंड की अनुभवी टीम को कड़ी टक्कर दी है।

गिल एंड कंपनी चाहेगी कि पिछले इंग्लैंड दौरे की तरह फिर से दोनों टीमों के बीच सीरीज ड्रॉ कराई जाए। आखिरी टेस्ट में ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे और ऐसे में काफी हद तक भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार शुभमन गिल पर ही होगा। गिल ने इस दौरे पर अद्भुत प्रदर्शन किया है और विदेशी जमीन पर उनकी बल्लेबाजी की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। गिल अब तक इस सीरीज में चार मैचों की आठ पारियों में 90.25 की औसत और 65.28 के स्ट्राइक रेट से 722 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए हैं।

गिल ने इस सीरीज में जब-जब 20 से ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने उसे शतक में बदला है। उन्होंने पहले टेस्ट में की पहली पारी में 147 रन और दूसरी पारी में आठ रन, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन, तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 16 रन और दूसरी पारी में छह रन और चौथे टेस्ट की पहली पारी में 12 रन और दूसरी पारी में 103 रन बनाए हैं। गिल अब तक इस सीरीज में 79 चौके और 12 छक्के लगा चुके हैं।

अब पांचवें टेस्ट में उनके पास चार बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका है। उनकी नजरें स्टीव स्मिथ के छह साल पुराने रिकॉर्ड, महान सुनील गावस्कर के 46 साल पुराने रिकॉर्ड और महान सर डॉन ब्रैडमैन के 95 साल पुराने रिकॉर्ड पर होंगी। आइए जानते हैं…

1. 21वीं सदी में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

साल 2000 से किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम है। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड दौरे पर एशेज सीरीज में 774 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर भी स्मिथ ही हैं। उन्होंने 2014-15 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 769 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे नंबर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं। उन्होंने 2010-11 में इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक सीरीज में 766 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड के ही जो रूट चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2021-22 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर 737 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर शुभमन गिल हैं। गिल को स्मिथ के 774 रन को पीछे छोड़ने के लिए  52 रन की जरूरत है और वह 21वीं सदी में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

2. भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

किसी एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे। गिल के पास गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका है और इसके लिए उन्हें 11 रन बनाने हैं। गिल के पास महान कप्तान बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने का मौका है। तीसरे नंबर कोहली हैं। उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे।

3. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

गिल के पास एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का भी मौका है। वह गावस्कर के 54 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 53 रन दूर हैं। गावस्कर ने 1970-71 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर 774 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर भी गावस्कर ही हैं, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 732 रन बनाए थे। 722 रन बना चुके गिल का नंबर इसके बाद आता है। वह गावस्कर के इन दोनों आंकड़ो को पीछे छोड़ सकते हैं।

4. एक टेस्ट सीरीज में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 974 रन बनाए थे। गिल 95 साल पुराने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें आखिरी टेस्ट में 253 रन बनाने की जरूरत होगी। गिल इस सीरीज के दूसरे टेस्ट यानी एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया था। तब उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने कुल मिलाकर उस टेस्ट में 430 रन बनाए थे। गिल अगर एक बार फिर यही कमाल करते हैं तो खुद का नाम इतिहास में दर्ज करवा लेंगे। वह जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उसमें ब्रैडमैन को पीछे छोड़ना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा।

5. बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक

गिल के पास बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक के मामले में भी ब्रैडमैन और गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका है। फिलहाल तीनों के चार-चार शतक हैं। एक शतक लगाते ही गिल इन दोनों को पीछे छोड़ देंगे। ब्रैडमैन ने 1947/48 में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में और गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में चार-चार शतक लगाए थे। 

6. टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज में सर्वाधिक रन

गिल बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बस ब्रैडमैन से पीछे हैं। ब्रैडमैन ने 1936/37 में इंग्लैंड के खिलाफ घर में 810 रन बनाए थे। गिल के नाम फिलहाल 722 रन हैं। अगर गिल आखिरी टेस्ट में 89 रन बनाते हैं तो वह महान ब्रैडमैन के 88 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

7. एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक

गिल के चार शतक किसी एक टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से लगाए गए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक भी हैं। उन्होंने इस मामले में गावस्कर और विराट कोहली की बराबरी की। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाए थे। इसके बाद 1978/79 में घर पर टेस्ट सीरीज में भी ऐसा किया था। वहीं, कोहली ने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार शतक जड़े थे। आखिरी टेस्ट में गिल अगर एक और शतक लगाते हैं तो वह इन सब को पीछे छोड़ देंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News