Shri Ram Surya Tilak Live | श्री राम के मस्तक पर सूर्य की किरणों से तिलक 

3 मिनट तक होगा भगवान का सूर्य तिलक 

Shri Ram Surya Tilak Liveरामनवमी पर अयोध्या में रामलला के मस्तक पर सूर्य तिलक दिखाया जाएगा। 3 मिनट तक उनके मस्तक पर सूर्य की किरणें रौशनी बिखेरेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु की एक कंपनी ने अष्टधातु के 20 पाइप से यह विशेष सिस्टम बनाया है। इसके लिए कंपनी ने 1.20 करोड़ की लागत से मंदिर को यह सिस्टम दान में दिया है।

लाइव वीडियो साभार दूरदर्शन नेशनल यूट्यूब चैनल 

सिस्टम की लंबाई 65 फीट है और इसमें 20 पाइप लगे हैं, हर पाइप की लंबाई लगभग 1 मीटर है। ये पाइप फर्स्ट फ्लोर की सीलिंग से जुड़कर मंदिर के अंदर लाए गए हैं। इस सिस्टम में गर्मी की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ने से बचाने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है।

सूर्य तिलक के लिए उपयोग होने वाले पाइप से लेकर मिरर तक, सभी उपकरण बेंगलुरु की कंपनी ऑप्टिक्स एंड एलाइड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (ऑप्टिका) ने बनाए हैं। इस सिस्टम का डिजाइन सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुडकी (CBRI) ने किया है।

Source Internet 

1 thought on “Shri Ram Surya Tilak Live | श्री राम के मस्तक पर सूर्य की किरणों से तिलक ”

Comments are closed.