Shri Ram Navmi – लल्ली चौक पर हुई श्रीराम की महाआरती

जुलूसों में जमकर झूमे श्रद्धालु, आकर्षक रही झांकियां

Shri Ram Navmiबैतूल श्रीराम नवमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहर के तीन स्थानों से चार शोभायात्रा निकाली गई। इन शोभायात्रा का समापन लल्ली चौक पर महाआरती के बाद हुआ। देर रात तक लल्ली चौक पर श्रीराम नवमी की धूम रही। सबसे पहले सदर के श्रीराम मंदिर से कल शाम 4 बजे जुलूस शुरू हुआ और प्रमुख मार्गों से होते हुए रात 12 बजे लल्ली चौक पहुंचा।

लल्ली चौक पहुंचे जुलूस | Shri Ram Navmi

इसके साथ ही मराठी मोहल्ला स्थित अखाड़े से जुलूस शुरू हुआ जो कमानी गेट, थाना चौक होते हुए लल्ली चौक पहुंचा। टिकारी के काली मंदिर और मेघनाथ चौक से जुलूस शुरू हुए और यह भी लल्ली चौक पहुंचे। चारों जुलूस का पहुंचना लगभग एक ही समय था।

बनाई गई आकर्षक झांकियां | Shri Ram Navmi

सभी जुलूस में भगवान श्रीराम की आकर्षक झांकियां बनाई गई थी। इसके अलावा जुलूस में डीजे, लाईटिंग ने इन जुलूसों की शोभा बढ़ा दी थी। श्रीराम के गीतों के अलावा अन्य धार्मिक गीतों पर श्रद्धालु भी जमकर झूमे। इस साल श्रीराम नवमी पर यह ऐतिहासिक कार्यक्रम था। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर आनंद लिया।

Leave a Comment