गुलशन से सजे भव्य मंदिर में विराजमान हुए श्रीरामलला, बैतूल सहित देश भर में देखा गया प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण
Shri Ram Mandir – बैतूल – अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर को गुलशन की तरह सजाया गया था। इस मंदिर में भगवान श्रीरामलला राघव के रूप में आज विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत विराजमान हुए। भगवान श्रीराम की बाल रूप में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का देश भर में लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान बैतूल जिले के विभिन्न मंदिरों सहित चौक-चौराहों पर भी किए गए लाइव प्रसारण को श्रीराम भक्तों ने ना सिर्फ देखा बल्कि जय-जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष भी किए। समूचा जिला सोमवार को श्रीरामय हो गया था। मंदिरों में जहां भजन कीर्तन, सुंदरकाण्ड पाठ, अखण्ड रामायण पाठ कर आरती की गई। इसके पश्चात प्रसादी का वितरण किया।

टिकारी मंदिर में हुई अखण्ड रामायण | Shri Ram Mandir

अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को लेकर बैतूल के टिकारी में स्थित प्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में धार्मिक आयोजन किए गए। मंदिर के पुजारी लक्ष्मण गिरी ने बताया कि कल अखण्ड रामायण शुरू हुआ था जिसका आज समापन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा हुआ है और भगवान श्रीराम सहित सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जा रही है। मंदिर परिसर में अयोध्या के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए एलईडी लगाया गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम श्रीराम भक्तों ने एलईडी के माध्यम से देखा। प्राण प्रतिष्ठा होते ही श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन शुरू कर दिए और इस पर श्रद्धालु जमकर झूमते नजर आए। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात प्रसादी वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
- ये खबर भी पढ़िए : – Shri Ram Mandir Live – 84 सेकंड में पूरे होंगे विधान, यहाँ देखें प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण
अभिजीत मुहूर्त में भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा

विनोबा वार्ड में स्थित प्राचीन लीलादेव बाबा मंदिर में आज अयोध्या के मुहुर्त में ही भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की गई। सुबह से ही धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे और पंडितों के द्वारा विधि विधान से अभिजीत मुहूर्त में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न कराया। लीलादेव बाबा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन के ही समय पर बैतूल में मंदिर का भूमिपूजन हुआ था और आज भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्रीराम सहित अन्य देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। अब श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं। इस कार्यक्रम के लिए प्रतिदिन श्रीराम कथा सहित अन्य धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।
तांगा स्टैंड पर हुआ लाइव प्रसारण | Shri Ram Mandir

भगवान श्रीरामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में पूरा देश डूबा हुआ है। बैतूल में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह देखा गया। आज सुबह से ही शहर के चौक चौराहों पर भजन कीर्तन के साथ ही कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए एलईडी लगाए गए थे। गंज पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के द्वारा तांगा स्टैंड पर एक बड़ा एलईडी लगाया गया जिस पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण श्री राम भक्तों ने देखा। इस दौरान खुशी में आतिशबाजी भी की गई। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रीराम भक्तों के द्वारा आरती भी की गई। कारसेवक स्व. श्री भुवनेश भार्गव की स्मृति में प्रसादी वितरण भी की गई। इस दौरान समाजसेवी मोहित गर्ग, मनोज भार्गव, राम भार्गव, मनीष खण्डेलवाल, राजेश अग्रवाल, संदीप माहेश्वरी, राकेश आहूजा, चेतन भार्गव, कुशकुंज अरोरा, मनोज बतरा, नरेश महाराज, टूटू भार्गव, राजेश मदान सहित बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त मौजूद थे। श्रीराम भक्तों ने इस चौक का नाम हनुमान चौक रख दिया है।
श्रीराम मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर मेें हुए आयोजन

कोठीबाजार स्थित बड़े श्रीराम मंदिर, छोटे श्रीराम मंदिर, श्री शिव मंदिर और श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक आयोजन किए गए। श्रीराम मंदिर, श्री शिव मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, छोटे श्रीराम मंदिर एकीकृत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल और ट्रस्टी सचिव नवनीत गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट के चारों मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छोटे श्रीराम मंदिर में सुंदरकाण्ड का पाठ और श्रीराम संकीर्तन, बड़े श्रीराम मंदिर में महिला-पुरूषों के द्वारा सुंदरकाण्ड और भजन संध्या, श्री कृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन एवं शिव मंदिर में धार्मिक आयोजन किए गए। चारों मंदिरों में प्रसादी वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री गर्ग ने बताया कि मंदिरों के सामने स्वागतद्वार भी लगाए हैं।

माता मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा | Shri Ram Mandir

गंज के प्रसिद्ध माता मंदिर में भी श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर धार्मिक कार्यक्रम किए गए। इस दौरान यहां पर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष पम्मा बिहारे ने बताया कि आज भगवान श्रीरामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई है। उसी उपलक्ष्य में माता मंदिर में संतोषी माता और अर्धनारेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए एलईडी लगाया गया था जिस पर श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम देखा। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती ममता मालवीय, भाजपा नेत्री श्रीमती रश्मि साहू, नितिन शर्मा, विकास मिश्रा, पंकज मिश्रा, तपन मालवीय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। गंज के प्रसिद्ध शनि मंदिर में भी श्रीराम भक्तों के लिए एलईडी लगाई गई जिस पर श्रीराम भक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखकर आनंद उठाया।
श्री हनुमान माता मंदिर में हुआ अभिषेक

नगर के पुलिस लाइन में स्थित प्राचीन श्री हनुमान माता मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां पर जब अयोध्या में भगवान श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी उसी दौरान मंदिर में अभिषेक किया जा रहा था। इसके पश्चात भजन-कीर्तन किए गए। शाम को यहां पर महाआरती के तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरूष, बच्चे शामिल हुए। सभी ने उत्साह से लबरेज होकर भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह मनाया और जय-जय श्रीराम के उद्घोष किए।
विधायक ने की मंदिरों में पूजा अर्चना | Shri Ram Mandir

भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैतूल में सार्वजनिक कार्यक्रमों के अलावा मंदिरों में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। श्री खण्डेलवाल कोठीबाजार स्थित प्राचीन श्री कृष्ण मंदिर पहुंचे और यहां पर उन्होंने मत्था टेका और पूजा अर्चना की। श्री खण्डेलवाल गंज स्थित माता मंदिर, कोठीबाजार के पंचमुखी हनुमान मंदिर, विनोबा वार्ड के लीलादेव बाबा मंदिर, विवेकानंद वार्ड के सांई मंदिर, राजेंद्र वार्ड, रामनगर, जयप्रकाश वार्ड सहित नगर के अन्य कई मंदिरों में पहुंचे और वहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती रितु खंडेलवाल, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पंवार, कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा मौजूद थे।
सपत्नीक निलय डागा पहुंचे अयोध्या

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बैतूल विधानसभा में श्रीराम मंदिर निर्माण सहभागिता अभियान 3 वर्षों तक चलाने वाले पूर्व विधायक निलय डागा और उनकी पत्नी श्रीमती दीपाली डागा को श्रीराम जन्म स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिला था। निमंत्रण मिलने के बाद श्री डागा सपत्नीक अयोध्या पहुंचे और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने बैतूल विधानसभा के प्रत्येक सहयोगकर्ता की सुख-समृद्धि की मंगलकामना भी की।
स्केटिंग के छात्रों ने किया रामलला का अनोखा स्वागत | Shri Ram Mandir

रामलला के अयोध्या में विराजमान होते ही पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसकी झलक बैतूल में भी देखने को मिल रही है। यहां स्केटिंग के छात्रों ने शहर के सड़कों पर अपनी स्केटिंग के जरिए रामलला का जमकर स्वागत किया। 30 से ज्यादा बच्चों ने स्केटिंग करते हुए शहर की सड़कों पर भगवा ध्वज फहराए।
स्केटिंग कोच अनुग्रह उर्फ गोल्डी के साथ स्केटिंग के छात्रों में आज डीजे पर जमकर नृत्य किया। इनमें 7 साल से लेकर 16 साल के स्कूली छात्र शामिल थी।
- ये खबर भी पढ़िए : – PM SHRI Yojana – केंद्र सरकार की इस योजना से देश के स्कूलों को होगा लाभ