Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shri Ram Mandir – कांग्रेस के पूर्व विधायक हुए अयोध्या रवाना

By
On:

निलय डागा को आया श्रीराम मंदिर ट्रस्ट से निमंत्रण

Shri Ram Mandirबैतूल अपने विधायक कार्यकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र में अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहभागिता अभियान चलाने वाले पूर्व विधायक निलय डागा को श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या से वीआईपी पास के रूप में आमंत्रण आया है। इसको लेकर श्री डागा अपनी पत्नी के साथ अयोध्या रवाना हो गए हैं।

बैतूल के पूर्व कांग्रेस विधायक निलय डागा और उनकी पत्नी को अयोध्या श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट से वीआईपी निमंत्रण प्राप्त हुआ है। श्री डागा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड करते हुए इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने तीन साल तक श्रीराम मंदिर निर्माण जनसहभागिता अभियान बैतूल विधानसभा में चलाया था। इस सहभागिता अभियान में विधानसभा के लोगों द्वारा दी गई राशि उन्होंने पत्नी श्रीमती दीपाली डागा के साथ अयोध्या पहुंचकर श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जमा करवाई थी। इसी के चलते उन्हें यह आमंत्रण प्राप्त हुआ है।

इसके लिए उन्होंने सहभागिता अभियान में सहयोग करने वाले सभी गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद दिया है। श्री डागा ने कहा कि वह और उनकी पत्नी श्रीमती दीपाली डागा हम दोनों अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के साथ-साथ बैतूल विधानसभा के सभी गणमान्य नागरिकों के सुख-समृद्धि की मंगलकामना भी करेंगे। गौरतलब है कि श्री डागा प्रदेश के कांग्रेस के एक मात्र नेता होंगे जिन्हें आमंत्रण मिलने के बाद वे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो रहे हैं ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News