Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

श्री मनीष तिवारी ने संभाला पश्चिम मध्य रेलवे के पीसीसीएम का कार्यभार

By
On:

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे, मुख्यालय  के नवनियुक्त प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  श्री मनीष तिवारी ने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री मनीष तिवारी भारतीय रेलवे यातायात सेवा 1994 बैच के रेल अधिकारी है । उन्होंने पूर्व में   भारत सरकार के गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (पी.जी.),  उत्तर रेलवे में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) तथा पश्चिम मध्य रेल में कोटा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है ।

पदभार ग्रहण के उपरांत उन्होंने पमरे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय से शिष्टाचार भेंट की तथा वाणिज्य अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्री सुविधाएं, पार्सल, पार्किंग, कैटरिंग एवं माल भाड़ा को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पश्चिम मध्य रेलवे में उनके नेतृत्व से रेल राजस्व को नई गति और सुदृढ़ता मिलने की आशा है।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News