Shri Krishna Janmashtami : कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

By
Last updated:
Follow Us

जोरशोर से चल रही है तैयारियां

Shri Krishna Janmashtamiबैतूल – कोठीबाजार स्थित प्राचीन श्री राधाकृष्ण मंदिर में कल जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री राममंदिर, शिव मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, छोटा श्रीराम मंदिर, पार्वती भवन एकीकृत ट्रस्ट बैतूल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही है। आयोजन को भव्य बनाने के लिए मंदिर परिसर को आकर्षक लाइट और फूलों से साज सज्जा की जा रही है।

ट्रस्टी सचिव नवनीत गर्ग ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्री राधा-कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल मंदिर परिसर में बनाए गए आडिटोरियम में झूला लगाया गया है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण को झुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर एक दिन पहले से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के आने की संख्या बढ़ गई है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर में खास इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। श्री गर्ग ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने को लेकर सभी तैयारियां आज पूर्ण हो जाएगी। Shri Krishna Janmashtami

की रात भगवान श्रीकृष्ण की आरती की जाएगी और उन्हें भोग लगाया जाएगा। इसके अलावा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। श्री गर्ग ने बताया कि मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकियां भी बनाई जाएगी।

श्री कृष्ण मंदिर के व्यवस्थापक राजू पारिख ने सभी श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद उठाने की अपील की है। गौरतलब है कि यह मंदिर लगभग डेढ़ दशक पुराना है और यहां भगवान श्री कृष्ण की श्यामवर्ण की आकर्षक प्रतिमा है जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। Shri Krishna Janmashtami