खबरवाणी
7 नवंबर से 9 नवंबर तक आठनेर में आयोजित होगाभगवान जगतगुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से श्री कथा ज्ञान यज्ञ
आठनेर। आठनेर नगर में भगवान जगतगुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से श्री कथा ज्ञान का प्रारंभिक भगवती ज्ञान युक्त तीन दिवसीय कथा सागर प्रवचन कर्ता रोहित मोडे का आठनेर की पावन धरती पर आगमन हो रहा है वह दिनांक 7 नवंबर से 9 नवंबर 2025 अंबा,लान विकास नगर आठनेर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें सभी जिलेवासी क्षेत्रवासी नगर वासी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रवचन कर्ता भूषण रोहित मोडे जी को सुनेंगे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे कार्यक्रम निम्न अनुसार है कथा सोपान प्रथम दिवस भव्य शोभायात्रा नगर के विभिन्न स्थानों से 11:00 बजे से 1:00 बजे तक प्रसादी वितरण 1:00 बजे से 2:00 बजे तक चरण पादुका एवं ग्रंथ स्थापना पूजन आरती 2:00 बजे से 2:30 तक कथा अमृत रसपान 2 30 से 515 दिव्य रासलीला 5,20 से 5:45 तथा आरती तथा विश्राम 5,45 से 6:00 बजे तक प्रसादी वितरण 6:00 बजे से द्वितीय दिवस 8 नवंबर 2025 चरण पादुका एवं ग्रंथ पूजन तथा आरती 2:00 बजे से कथा अमृत रसपान 2, 30 से 5,15 दिव्य रासलीला 5,20 से 5:45 आरती तथा कथाविश्राम 5,45 से 6:00 बजे तक प्रसादी वितरण 6 बजे से तृतीय दिवस 9 नवंबर 2025 तीर्थ क्षेत्र नाणीज धाम दर्शन 10 से 12:00 बजे तक उपासना विधि मार्गदर्शन 12 से 12 30 प्रसादी वितरण 12 30 से 1:00 बजे तक चरण पादुका एवं ग्रंथ पूजन तथा आरती 1:00 बजे से 1:30 बजे तक भगवान श्री द्वारा उपासना विधि उपदेश 2:00 बजे से 2:30 बजे तक उपासना यज्ञ 2:30 से 3:00 बजे तक भगवान द्वारा विधि 3:00 बजे से 3:30 तक संस्कार कथा अमृत रसपान तीन बजे 3:20 से 5:15 तक दिव्या रासलीला 520 से 5:45 तक आरती कथा समापन 5:45 से 6:00 बजे तक प्रसादी वितरण 6 बजे से रखी गई है किस महान कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है समिति द्वारा सभी से घर-घर जाकर एवं अन्य प्रचार प्रसार के माध्यम से सभी को तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में पहुंचकर इस ग्रंथ पूजन एवं इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पुण्य लाभ अर्जित करने हेतु कहा जा रहा है समिति द्वारा जिससे जो हो सके वह अनुदान धन-धान्यदान समय दान जिससे ऐसा भी हो सके वह अपना दान दे सकते हैं और तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं






1 thought on “7 नवंबर से 9 नवंबर तक आठनेर में आयोजित होगाभगवान जगतगुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से श्री कथा ज्ञान यज्ञ”
Comments are closed.