Video – देखिये दुकानदार का क्या रहा रिएक्शन जब भिखारी लेने पंहुचा IPhone 15 Pro Max,

By
On:
Follow Us

Viral Video – देखिये दुकानदार का क्या रहा रिएक्शन जब भिखारी लेने पंहुचा IPhone 15 Pro Max,

Viral Video Today: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. एक और वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक भिखारी आईफोन की दुकान में पहुंचा है. Apple iPhone 15 खरीदने के लिए वह अपने साथ सिक्के से भरी बोरी भी लेकर आता है और दुकानदार को दे देता है. हालांकि, इसे एक प्रैंक वीडियो बताया जा रहा है.

ये भी पढ़े – Couple Kissing Video – सनरूफ से निकाल कर Kiss करते कपल का वीडियो हुआ वायरल,

इस वीडियो में जो भिखारी दुकान में आता है वो असल में एक भिखारी नहीं होता है. वह केवल दुकान वालों को चौंकाने के लिए ये करता है. दुकानदार भी सिक्के गिनते रह जाते हैं और आखिर में उसे फोन भी दे देते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम चैनल ‘एक्सपेरिमेंट किंग’ पर शेयर किया गया है, जोकि खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े – मात्र ₹66,900 की कीमत में इस नवरात्री घर लाएं ये Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल,

वीडियो की शुरुआत भिखारी के वेश में एक युवक से होती है जो iPhone 15 खरीदने के लिए एक दुकान पर जाता है. फोन चुनने के बाद, वह दुकान वाले को सिक्कों से भरा बैग दुकानदार को सौंप देता है. बाद में, वीडियो में दुकानदारों को सिक्के गिनते हुए दिखाया गया है.